COVID-19 Vaccination: बेफिक्र होकर कराएं वैक्सीनेशन, स्वस्थ हुए लोगों ने भी माना- नहीं है कोई खतरा
COVID-19 Vaccination गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल (जीएसवीएम) मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभागाध्यक्ष डॉ. यशवंत राव ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के डोज लेने वालों में रिकवरी रेट बिना डोज वालों की अपेक्षा बेहतर देखने को मिल रहा है।
केस- एक:किदवई नगर निवासी एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमण की चपेट में आए। उन्हें कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं। इसलिए हल्के लक्षण जरूर दिखे पर किसी की हालत गंभीर नहीं हुई। परिवार के अनुज ने बताया कि सात दिनों बाद जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई। पूरा परिवार टीकाकरण के चलते सुरक्षित रहा।
केस- दो: हैलट में कोविड वार्ड में संक्रमितों की सेवा करते हुए पॉजिटिव होने वाली प्रियंका टीकाकरण के कारण होम आइसोलेशन में पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है। सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण ही हैं। वह जल्द ही स्वस्थ होकर फिर संक्रमितों की सेवा करने को आतुर हैं।
टीकाकरण के बाद ये फायदे
- टीकाकरण के बाद संक्रमित होने वालों का संक्रमण परिवारों में नहीं फैल रहा है।
- एक या दो डोज वालों में सामान्य बुखार और हल्के बदन दर्द जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं।
- संक्रमित होने के बाद रिकवरी रेट बहुत अच्छा है। सप्ताह भर में रिपोर्ट निगेटिव आ रही है।
- सीटी स्कैन और अन्य गंभीर जांच कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
- टीकाकरण के बाद हालात नहीं बिगड़ रहे। आक्सीजन स्तर भी सामान्य ही रह रहा है।