कानपुर के कल्याणपुर थाने में तख्ती टांगकर पहुंचा अपराधी, बोला- अब भविष्य में भूलकर भी नहीं करूंगा अपराध
कानपुर के कल्याणपुर थाने में तख्ती टांगकर अपराधाी थाने पहुंचा। आरोपित ने कहा कि अब वह भविष्य में भी भूलकर अपराध नहीं करेगा। आरोपित मारपीट तोड़फोड़ बलवा सेवन सीएलए समेत कई मामलों में वांछित था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Nitesh MishraUpdated: Mon, 17 Oct 2022 08:51 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। "अब भविष्य में कोई अपराध नहीं करूंगा" गले में यह लिखी हुई तख्ती टांगकर सोमवार दोपहर कल्याणपुर थाने पहुंचे अपराधी ने नाटकीय ढंग से आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपित पिछले साल एक गंभीर मामले में वांछित चल रहा था पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल संचालक सुनील यादव ने बताया कि पिछले साल 24 जुलाई को अस्पताल के सामने स्थित चाय की दुकान पर खड़े कल्याणपुर खुर्द निवासी शिवम शुक्ला उर्फ डागा ने अपने आठ साथियों के साथ मिलकर एक तीमारदार के साथ मारपीट की थी।
इतना ही नहीं उसने विरोध करने पर अस्तपाल में पथराव कर दिया था जिससे मरीजों और तीमारदारों में अफरातफरी मच गयी थी। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी जिसके बाद अस्पताल
संचालक की तहरीर पर पुलिस ने शिवम के खिलाफ मारपीट बलवा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी। जिससे परेशान होकर उसने खुद ही गले में तख्ती टांगकर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।