Move to Jagran APP

Kanpur Central Station और Jhakarkati Bus Adda में यात्रियों की भीड़, सीट नहीं मिलने पर फर्श पर बैठने को मजबूर

कानपुर सेंट्रल स्टेशन और झकरकटी बस अडे में यात्रियों की भीड़ उमड़ी है। यात्रियों को जगह नहीं मिलने पर फर्श पर बैठकर सफर किया है। बस में तीन यात्रियों की क्षमता वाली सीट पर चार से पांच तक सवारियां रहीं है।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh MishraUpdated: Mon, 24 Oct 2022 03:48 PM (IST)
Hero Image
कानपुर के झकरकटी बस अड्डा और सेंट्रल स्टेशन में यात्रियों की उमड़ी भीड़।
कानपुर, जागरण संवाददाता। सेंट्रल स्टेशन और झकरकटी बस अड्डा समेत बाकी जगहों पर सोमवार सुबह से ही भीड़ रही। बसें व ट्रेनें ठसाठस भरी होने से सीटों के साथ ही फर्श पर भी बैठकर यात्रियों ने सफर कर दिया। तीन यात्रियों की क्षमता वाली सीट पर पांच से छह लोग तक बैठे। ट्रेन के अंदर शौचालय, दरवाजों के पास की खाली जगह भी भरी रही। बिहार, बंगाल व पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों व बसों में सबसे ज्यादा भीड़ रही।

20 मिनट में बस भरी, जीटी रोड तक इंतजार

झकरकटी बस अड्डा, जूही डिपो, रावतपुर में सुबह से यात्री बड़ी संख्या में पहुंचे। इनमें कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, इटावा व बुंदेलखंड आदि के अधिक लोग रहे। इसके साथ ही दूसरे प्रांतों की ओर जाने वाली बसों की संख्या झकरकटी बस अड्डे पर सबसे ज्यादा रही। बस प्लेटफार्म पर आते ही 20 मिनट में ही भर गई। बांदा के दीन दयाल ने बताया कि फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। छुट्टी मिली तो घर जा रहे हैं।

तत्काल टिकट की बुकिंग 30 सेंकेंड में

टिकट बुकिंग के लिए ट्रेनों में खूब मारामारी रही। तत्काल की टिकट बुक कराने के लिए सिटी साइड आरक्षण केंद्र पर फार्म भर कर देने वाले राजेश को आठ टिकटें बाकी होना बताया गया। 30 सेकेंड के अंदर ही जब आपरेटर ने फार्म की जानकारी भरी तो वेटिंग दिखाने लगा। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।