Move to Jagran APP

CSJMU Entrance Exam 2020: विश्वविद्यालय ने घोषित की 16 विषयों की प्रवेश परीक्षा तिथि, नया शेड्यूल जारी

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने नए सत्र में दाखिले के लिए परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया है अब तीन के बजाय दो दिन निर्धारित किए गए हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Thu, 03 Sep 2020 10:47 AM (IST)
Hero Image
CSJMU Entrance Exam 2020: विश्वविद्यालय ने घोषित की 16 विषयों की प्रवेश परीक्षा तिथि, नया शेड्यूल जारी
कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) व उससे संबद्ध कॉलेजों में संचालित एमबीए, बीबीए, बीसीए, फिजिकल एजुकेशन व बीकॉम ऑनर्स समेत 16 विषयों में दाखिले के लिए परीक्षा की तारीख तय कर दी गई। प्रवेश समिति की बैठक में इस परीक्षा के लिए 14 व 15 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई है। इसके अलावा अन्य विषयों में छात्र छात्राओं को तय शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सीधे प्रवेश दिया जाएगा।

जेईई मेंस की वजह से बदला परीक्षा कार्यक्रम

विश्वविद्यालय में 60 से अधिक प्रोफेशनल कोर्स में इस वर्ष छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। पहले इन कोर्स में दाखिले के लिए एक से तीन सितंबर तक प्रवेश परीक्षाएं होनी थीं। लेकिन जेईई मेंस की तारीख टकराने से परीक्षा कार्यक्रम बदल दिया गया है। साथ ही अब केवल उन्हीं कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी जिनमें अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रवेश समिति ने दो दिन में यह परीक्षाएं आयोजित कराने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इस तय परीक्षा कार्यक्रम के प्रारूप पर मुहर लगा दी। इसके अलावा ज्यादातर विषयों में अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म की मेरिट व शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सीधे दाखिला मिलेगा।

15 हजार से अधिक ने किया आवेदन

कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध कॉलेजों में संचालित प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेने के लिए करीब 15 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें सर्वाधिक साढ़े चार हजार आवेदन फॉर्म तीन वर्षीय एलएलबी, पांच वर्षीय एलएलबी व एलएलएम कोर्स के लिए आए हैं। इनके अलावा एमएड, बीबीए, बीसीए व फॉर्मेसी डिप्लोमा व मास्टर ऑफ फीजियो समेत अन्य समेत ऐसे प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए भी सीटों की तुलना में अधिक आवेदन आए हैं।

इन विषयों में प्रवेश के लिए परीक्षा

  • बीएससी बायोटेक
  • एमएससी मास्टर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी
  • एमपीएड
  • बैचलर इन फीजियो, मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, माइक्रो बायलोजी
  • बीपीएड
  • बैचलर ऑफ फाइन आर्ट
  • एलएलएम
  • बीकॉम ऑनर्स
  • बीसीए
  • एलएलबी
  • एमएड
  • डिप्लोमा इन फार्मेसी
  • बीए एलएलबी
  • एमबीए
  • मास्टर ऑफ फीजियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।