Kanpur News: बिना अतिक्रमण हटाए बंद किया कट, वाहन सीधे निकले, पर यूटर्न प्वाइंट पर दिखा ये असर
चौराहे का कट बंद करने के आधे घंटे बाद ही चौराहा पर वाहन बिना रुके बढ़ते रहे लेकिन शिवाजी नगर के सामने वाले चौराहे पर यूटर्न लेने वाले वाहनों के कारण जाम की स्थिति रही। ट्रैफिक पुलिस ने शिवाजी नगर के सामने वाले चौराहा के आसपास फुटपाथ और सड़क पर लगे अतिक्रमण नहीं हटाया जिससे वाहनों को यूटर्न लेने के लिए कम जगह मिली और जाम लगने लगा।
जागरण संवाददाता, कानपुर। नरेन्द्र मोहन सेतु से उतरकर जेके मंदिर होते हुए फजलगंज चौराहा जाने वाले लोगों को जेके मंदिर से आगे चौराहा पर लगने वाले जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। चौराहे के कट को ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दिया है।
कट बंद करने के आधे घंटे बाद ही चौराहा पर वाहन बिना रुके बढ़ते रहे लेकिन शिवाजी नगर के सामने वाले चौराहे पर यूटर्न लेने वाले वाहनों के कारण जाम की स्थिति रही। ट्रैफिक पुलिस ने शिवाजी नगर के सामने वाले चौराहा के आसपास फुटपाथ और सड़क पर लगे अतिक्रमण नहीं हटाया, जिससे वाहनों को यूटर्न लेने के लिए कम जगह मिली और जाम लगने लगा।
कट बंद करने से ये होंगे बदलाव
- डबल पुलिया से आने वाले वाहन जिसको जेके मंदिर, फजलगंज की तरफ जाना है, ऐसे वाहन चौराहा से बाएं मुड़कर कैंडी फ्लास स्कूल के आगे बने कट से यूटर्न लेकर निकलेंगे।- नरेन्द्र मोहन सेतु से डबल पुलिया की ओर जाने वाले वाहनों को जेके मंदिर के आगे वाले चौराहे से सीधे आगे जाकर गुर्जर हास्पिटल के सामने यूटर्न लेकर निकलना होगा।-जेके मंदिर की ओर से आने वाले वाहन जिनको डबल पुलिया या नरेन्द्र मोहन सेतु की ओर जाना है, उन्हें जेके मंदिर से आगे वाले चौराहे से बाएं मुड़कर गुर्जर हास्पिटल के सामने से यूटर्न लेकर निकलना होगा।
-फजलगंज, मरियमपुर की ओर से आने वाले वाहनों को यदि नजीराबाद या राजापुरवा की तरफ जाना है तो जेके मंदिर के आगे वाले चौराहे से सीधे आगे जाकर कैंडी फ्लास स्कूल के आगे बने कट से यूटर्न लेकर निकलना होगा।ये भी पढ़ें -'दिल्ली किसानों से दूर नहीं...' किसान भाइयों के बीच पहुंचे Rakesh Tikait, आते ही हाईवे के एक तरफ लगवाया जाम
भैंसा बुग्गी चालक ने बनाया मर्डर का तगड़ा प्लान, ...प्रेमिका की कर दी हत्या; कहानी बदलकर पुलिस को घुमाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।