UP News: कानपुर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आतंकी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण, सेना दे रही जवाब
Defense Minister Rajnath Singh रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कानपुर में आतंकी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि सेना इसका जवाब दे रही है और जम्मू-कश्मीर का तेजी से विकास होगा। भारत अपने सभी पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है। कानपुर शहर में अतिक्रमण की समस्या को लेकर अगले 15 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा।
जागरण संवाददाता, कानपुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले की तुलना में आतंकी घटनाएं कम हुई हैं,लेकिन इधर जो भी घटनाएं हुईं वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। सेना इसका जवाब भी दे रही हैं। सिक्योरिटी फोर्स पूरी तरह से सजग है।
ऐसी परिस्थियां वहां पैदा होंगी कि आतंकवादी वारदातें वहां पूरी तरह से समाप्त होंगी। जम्मू कश्मीर का तेजी से विकास होगा। रक्षा मंत्री शनिवार को श्याम नगर स्थित हरिहर धाम आश्रम में अपने आध्यात्मिक गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंचे और पूजा में शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें-यशोदा बन नर्सिंग स्टाफ ने नवजात की बचाई जान, नाम दिया कृष्णा; विदाई पर भर आईं सभी की आंखें
उन्होंने पत्रकारों के भारत-चीन सीमा पर दीपावली पर मिठाई बांटने और पेट्रोलिंग शुरू होने के सवाल पर कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है। भारत और चीन के बीच लगातार एक डेढ़ साल से बातचीत चल रही है। सेवा के स्तर पर समाधान हो चुका है। डेमचोक पर पेट्रोलिंग शुरू हुई है। इसके बाद रक्षा मंत्री फील्ड गन फैक्ट्री के लिए निकल गए।
अतिक्रमण के खिलाफ अगले 15 दिनों तक चलेगा अभियान
कानपुर शहर में अतिक्रमण बड़ी समस्या है। बाजारों में अतिक्रमण से जहां रास्ते संकरे हो गए हैं वहीं यातायात की चाल भी धीमी हो जाती है। ऐसे में शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अगले 15 दिनों तक यातायात पुलिस अभियान चलाएगी।इस दौरान जहां लोगों को अतिक्रमण न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा वहीं बात न सुनने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। शुक्रवार को यातायात माह की शुरूआत के अवसर पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने यातायात पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए अतिक्रमण के खिलाफ लोगों को जागरुक करने पर विशेष बल दिया।
यातायात माह पर पुलिस की वाहन रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते पुलिस आयुक्त अखिल कुमार (बाएं से दूसरे ) साथ में व्यापारी। सौ. पुलिस
इसे भी पढ़ें-पहले पालतू कुत्ते को शराब पिलाकर किया बेसुध, फिर किन्नर की कर दी हत्या; जांच में जुटी पुलिस उन्होंने पुलिस कर्मियों द्वारा निकाली गई वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर यातायात माह की शुरूआत की। इस अवसर पर डीसीपी यातायात रवीन्द्र कुमार ने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों की समीक्षा की जाएगी। इन स्थलों पर दुर्घटनाएं अधिक होने के कारण और उनके समाधान को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।रिपोर्ट के आधार पर यातायात व्यवस्था संचालित की जाएगी जिससे दुर्घटनाएं थमेंगी। उन्होंने कहा कि तीन सवारी करने वालों के खिलाफ यातायात विभाग सख्ती करेगी। सड़क पर तीन सवारी दोपहिया वाहन चालक मिले तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी यातायात ने यातायात प्रबंधन के पांच सिद्धांतों के बारे में भी बताया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इसे भी पढ़ें-पहले पालतू कुत्ते को शराब पिलाकर किया बेसुध, फिर किन्नर की कर दी हत्या; जांच में जुटी पुलिस उन्होंने पुलिस कर्मियों द्वारा निकाली गई वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर यातायात माह की शुरूआत की। इस अवसर पर डीसीपी यातायात रवीन्द्र कुमार ने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों की समीक्षा की जाएगी। इन स्थलों पर दुर्घटनाएं अधिक होने के कारण और उनके समाधान को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।रिपोर्ट के आधार पर यातायात व्यवस्था संचालित की जाएगी जिससे दुर्घटनाएं थमेंगी। उन्होंने कहा कि तीन सवारी करने वालों के खिलाफ यातायात विभाग सख्ती करेगी। सड़क पर तीन सवारी दोपहिया वाहन चालक मिले तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी यातायात ने यातायात प्रबंधन के पांच सिद्धांतों के बारे में भी बताया।