कानपुर पहुंची दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम, देर रात घर में दी दबिश- दो लड़कों को उठाकर ले गई अपने साथ
जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम एक नवंबर को टीम कस्बा पहुंची और आरोपितों की लोकेशन को ट्रेस किया। दो दिन बाद आरोपितों को लोकेशन ट्रेस होने पर टीम ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए गांव में दबिश दी। वहां से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए रुपये भी बरामद कर लिए गए।
संवाद सूत्र, दिबियापुर। दिल्ली के केशवपुरम में एक घर में हुई 14 लाख की चोरी के मामले में वहां की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक गांव के दो युवकों को हिरासत में लिया है। उनके पास से चोरी हुई रकम भी बरामद की है। इसके बाद दिल्ली पुलिस आरोपितों को ले गई है।
करीब एक माह पूर्व दिल्ली के केशवपुरम में एक घर से चोरों ने करीब 14 लाख रुपये पर कर दिए थे।
गांव में दबिश देकर युवकों को उठाया
सुमेरपुर : बाइक सवार झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने रविवार को देर शाम तीन लोगों के राह चलते बीच बाजार में मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। पुलिस पीड़ितों को मुकदमा छीनने के बजाय कहीं गुम हो जाने में लिखने की बात कहकर भगा दिया है। रविवार की शाम करीब सात बजे झपट्टामार गिरोह के बाइक सवार बदमाशों ने कस्बा निवासी पवन कुमार गुप्ता, रूपेश अवस्थी तथा एक अन्य युवक का मोबाइल फोन राह चलते छीन लिया और मौदहा की ओर भाग निकले।
युवकों ने शोर मचाया लेकिन कोई बाइक सवार बदमाशों को नहीं पकड़ सका। इस वारदात को बदमाशों ने पशु बाजार चौराहा से लेकर नेहा चौराहा के मध्य अंजाम दिया। पीड़ित तत्काल थाने पहुंचे और घटना से पुलिस को अवगत कराया।थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की खोजबीन की लेकिन तब तक वह भाग गए थे। बाद में पुलिस ने पीड़ितों को यह कहकर थाने से टरका दिया कि वह मोबाइल गुम होने की सूचना दर्ज कराए छीनने की नहीं। पुलिस के इस रवैये से पीड़ित मायूस होकर घरों को लौट गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।