दिल्ली-हावड़ा रूट के इस खंड में 160KM की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, बनाई जा रही सुरक्षा दीवार जिससे होंगे ये लाभ
Kanpur News दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के कानपुर-प्रयागराज रेलखंड पर कुछ माह बाद ही ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। इसमें 15.16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सोमवार को निविदा जारी कर कंपनियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। मई में कंपनी का चयन कर काम शुरू कराया जाएगा जिसे तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सुरक्षा दीवार से ये होंगे लाभ
-
ट्रेनों को रफ्तार मिलने के साथ बेसहारा जानवरों से होने वाले हादसे रुकेंगे। -
हादसों के कारण अक्सर एक से दो घंटे तक ट्रेनों की लेटलतीफी खत्म होगी। -
ट्रेनों के बेपटरी होने का खतरा कम होगा, निर्धारित रफ्तार में चलना आसान। -
आपराधिक घटनाएं रुकेंगी, वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनों में पथराव। -
प्रयागराज, वाराणसी, मुगलसराय, बिहार और हावड़ा पहुंचने में समय कम लगेगा।
दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर मिशन रफ्तार के तहत काम के लिए निविदा जारी की गई है। उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में फेंसिंग, ओवरहेड इलेक्ट्रिक यानी ओएचई में सुधार व ट्रैक में थिक वेब स्विच का काम पूरा होने पर ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलाया जाएगा। इससे गंतव्य तक पहुंचने में समय कम लगेगा व हादसे रुकेंगे। - हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे।