UP News: यूपी के इस जिले में दो साल के लिए डायवर्जन लागू, यातायात प्रभावित; सड़क किनारे से अतिक्रमण का भी होगा सफाया
मेट्रो निर्माण के चलते ट्रैफिक पुलिस ने दो साल के लिए काकादेव क्षेत्र में डायवर्जन लागू किया है। मेट्रो ने डायवर्जन रूट पर संकेतक लगाने में कंजूसी दिखाई है जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने जिन शर्तों के साथ डायवर्जन के लिए अनुमति दी थी उनका भी उल्लंघन किया गया है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। मेट्रो निर्माण के चलते ट्रैफिक पुलिस ने दो साल के लिए काकादेव क्षेत्र में डायवर्जन लागू किया है। मेट्रो ने डायवर्जन रूट पर संकेतक लगाने में कंजूसी दिखाई है, जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने जिन शर्तों के साथ डायवर्जन के लिए अनुमति दी थी, उनका भी उल्लंघन किया गया है।
ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई के बजाय व्यवस्थाएं खुद संभल जाने का इंतजार कर रही है। डायवर्जन लागू होने के बाद भी सड़क किनारे पड़ी निर्माण सामग्री, खाने-पीने की दुकानें, फुटपाथ की दुकानों को लेकर न मेट्रो संजीदा और न ही ट्रैफिक या काकादेव पुलिस।
काकादेव थाना प्रभारी काली प्रसाद गौड़ को क्षेत्र में डायवर्जन रूट पर सड़क किनारे अतिक्रमण की जानकारी ही नहीं थी, फिर उन्होंने कहा कि सड़क किनारे के अतिक्रमण और अन्य व्यवधानों को हटाया जाएगा।
एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह ने क्या कहा?
एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह ने बताया कि नगर निगम के साथ मिलकर सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाया जाएगा। फुटपाथ तक दुकान बढ़ाए लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। मेट्रो से डायवर्जन रूट पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।