कैसे और क्यों होती है गाल ब्लैडर में स्टोन में परेशानी, जानें इसके लक्षण, बचाव एवं उपचार
Gallbladder Stone Prevention कानपुर के वरिष्ठ लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा. शिवाकान्त मिश्र ने बताया कि असमय भोजन व पाचक रसों के ब्लैडर में रुकने से बनता है स्टोन (पित्त की थैली की पथरी) । समय पर सर्जरी करवाकर पाई जा सकती है इससे राहत..
By Sanjay PokhriyalEdited By: Updated: Tue, 08 Feb 2022 03:40 PM (IST)
कानपुर, जेएनएन। बदली जीवनशैली में गाल ब्लैडर (पित्त की थैली की पथरी) में स्टोन का बनना आम समस्या है। पुरुषों की तुलना में यह बीमारी महिलाओं में अधिक होती है। अध्ययनों के मुताबिक इसके बनने की वजह पाचक रस का ज्यादा समय तक गाल ब्लैडर में रुके रहना, समय पर भोजन न करना, कोलेस्ट्राल का न घुल पाना है। इनकी वजह से गाल ब्लैडर का सिकुड़ना बंद हो जाता है और धीरे-धीरे पाचक रस स्टोन के रूप में विकसित हो जाता है।
कुछ मामलों में संक्रमण के कारण पाचक रस गाढ़ा होकर स्टोन बन जाता है। इसे ही गाल ब्लैडर का स्टोन कहा जाता है। हालांकि यह गाल ब्लैडर के स्टोन और मोटापा, डायबिटीज, हाईपरटेंशन तथा हाइपरकोलेस्टेरोलेमिया जैसे जीवनशैली से जुड़े रोगों के बीच गहरा संबंध है। कई बार इसकी अनदेखी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को जन्म देती है।प्रमुख लक्षण
- उल्टियां आना
- भूख कम लगना
- गैस बनना, एसिडिटी होना
- पेट के दाईं ओर ऊपरी हिस्से में असहनीय दर्द होना
तीव्र संक्रमण: गाल ब्लैडर के रास्ते में या द्वार में जब स्टोन आकर फंस जाते हैं तो ब्लैडर में संक्रमण हो जाता है और मरीज के पेट में तीव्र दर्द होता है।
पीलिया: कभी-कभी छोटे स्टोन ब्लैडर से निकल कर पाचक रस के बहाव में रुकावट पैदा करते हैं। यह पाचक रस लिवर में इकट्ठा होने लगता है। इसके फलस्वरूप व्यक्ति को भूख न लगना, बुखार, बदन और लिवर में दर्द की परेशानी होती है। इस समस्या को आब्स्टेक्टिव जांडिस यानी स्टोन के कारण होने वाला पीलिया कहते हैं। ये समस्या आम पीलिया से अलग होती है।
पैंक्रियटाइटिस: अग्नाशय की नली व गाल ब्लैडर की नली एक ही छिद्र से आंत में मिलती हैं। स्टोन अगर इसमें रुकावट करता है तो अग्नाशय के पाचक रस भी आंत में नहीं पहुंच पाते हैं। इससे अग्नाशय में सूजन आ जाती है। यह स्थिति बहुत जोखिम भरी होती है।
इन्हें है अधिक खतरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- मोटे व्यक्तियों को
- 40 वर्ष की आयु पार कर चुके लोग
- जिन लोगों को गैस की शिकायत हो
- महिलाओं में हार्मोस के कारण अधिक संभावना