Ayushmann Card होने के बाद भी लिए 40 हजार, फिर ऑपरेशन में भी कर दी गड़बड़ी; रिपोर्ट देख महिला की फटी आंखें
आयुष्मान लाभार्थी महिला ने कल्याणपुर स्थित मर्सी अस्पताल के डाक्टर पर आरोप लगाया है कि उसने कार्ड होने के बाद भी महिला से पैसे लिए। इतना ही नहीं पैसे लेने के बाद भी ऑपरेशन में गड़बड़ी कर दी। तकलीफ बढ़ने पर दूसरे डाक्टर को दिखाया तो उन्होंने कहा कि पेट में कुछ छूट गया है जिसकी वजह से दिक्कत हो रही है।
17 मार्च को हुआ था ऑपरेशन
मंजू सोनकर की बच्चेदानी का आपरेशन 17 मार्च को हुआ था। उसे सही हालत में डिस्चार्ज किया गया, नियमित चेकअप भी होता रहा। उसका दो बार दो अल्ट्रासाउंड भी कराया गया, जिसकी रिपोर्ट भी है। मरीज द्वारा गलत और निराधार आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है। वह अस्पताल की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है।- अंजला, प्रबंधक, मर्सी अस्पताल।
ये भी पढ़ें - लाश से चुराए जेवर, यूपी में पुलिस ने किया बड़ा खेल; ACP तक पहुंची बात- पढ़ें क्या है मामला?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।