Move to Jagran APP

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों पर छापेमारी, बिना टिकट यात्रा कर रहे थे दारोगा; वसूला गया इतना किराया

सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली दर्जन भर ट्रेनों में मंगलवार को अचानक छापेमारी के दौरान पैंट्रीकार व कोचों पर अधिकारियों ने नजर डाली। गंदगी मिलने पर सफाई कर्मियों से नाराजगी जताई गई। बिना टिकट मिले दारोगा-सिपाहियों समेत दूसरे लोगों से 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बड़े स्टेशनों पर उचित जगह ट्रेन का कूड़ा व गंदगी फेकें। लगातार सफाई करते रहें।

By shiva awasthi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 07 Feb 2024 03:23 PM (IST)
Hero Image
दर्जन भर ट्रेनों में छापा, गंदगी देख जताई नाराजगी
जागरण संवाददाता, कानपुर। सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली दर्जन भर ट्रेनों में मंगलवार को अचानक छापेमारी के दौरान पैंट्रीकार व कोचों पर अधिकारियों ने नजर डाली। गंदगी मिलने पर सफाई कर्मियों से नाराजगी जताई गई। बिना टिकट मिले दारोगा-सिपाहियों समेत दूसरे लोगों से 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बड़े स्टेशनों पर उचित जगह ट्रेन का कूड़ा व गंदगी फेकें। लगातार सफाई करते रहें।

उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह के निर्देश पर मंगलवार पूरे दिन अयोध्या जाने वाली ट्रेनों पर नजर रखी गई, जिससे राम भक्तों को किसी तरह की समस्या नहीं हो। सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि ट्रेनों के पैंट्रीकार में भी गंदगी मिली। इस पर सफाई कर्मियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

श्रम शक्ति, वंदे भारत और शताब्दी समेत 82 ट्रेनें लेट

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी मंगलवार को भी बराकर रही। श्रम शक्ति, वंदे भारत और शताब्दी जैसी ट्रेनें एक से पांच घंटा तक देरी से आईं।

इसी तरह गोमती एक्सप्रेस, दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, रांची गरीब रथ एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, बरौनी क्लोन स्पेशल, फरक्का एक्सप्रेस, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, कैफियत सुपरफास्ट, नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस व गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत 82 ट्रेनें लेट रहीं। इससे यात्री व उनके स्वजन परेशान रहे। 1309 यात्रियों ने टिकट लौटा कर पैसे वापस ले लिए।

इसे भी पढ़ें: सरयू में गिराया जा रहा प्रदूषित 'जहर', गंदगी से मुस्लिमों ने वजू करना छोड़ा; स्नान से कतरा रहे हिंदू श्रद्धालु

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।