Driving Licence: अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ और आसान, Step-By-Step समझे आवेदन से लेकर पूरी प्रक्रिया तक
Driving Licence अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना और आसान हो गया है। आवदेकों के कागजात की स्क्रूटनी स्थानीय स्तर पर परिवहन विभाग से नहीं होगी। अब सीधे लखनऊ स्थित मुख्यालय से यह काम होगा। घर बैठे आवेदन कर आवेदक लाइसेंस का प्रिंट निकाल सकते हैं। आरटीओ दफ्तर के बगल में चल रहे कैफे के संचालक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के ठेके लेते हैं।
जागरण संवाददाता, कानपुर। अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना और आसान हो गया है। आवदेकों के कागजात की स्क्रूटनी स्थानीय स्तर पर परिवहन विभाग से नहीं होगी। अब सीधे लखनऊ स्थित मुख्यालय से यह काम होगा। घर बैठे आवेदन कर आवेदक लाइसेंस का प्रिंट निकाल सकते हैं।
आरटीओ दफ्तर के बगल में चल रहे कैफे के संचालक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के ठेके लेते हैं। आनलाइन आवेदन के बाद टेस्ट दिलाने के नाम पर आवेदकों से डेढ़ से दो हजार रुपये तक लिए जाते हैं। शासन ने पहले से ही घर बैठे लाइसेंस बनवाने की सुविधा दे रखी है, फिर भी ज्यादातर लोग इस सुविधा का लाभ नहीं लेते हैं।
संभागीय निरीक्षक परिवहन अजीत सिंह ने बताया कि अभी तक लर्निंग लाइसेंस के आवेदकों के कागजात की जांच आनलाइन यहीं से होती थी। अब यह काम सीधे लखनऊ मुख्यालय से होगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए किसी को पैसे देने की जरूरत नहीं है। आसानी से घर बैठे लाइसेंस बनवा सकते हैं।
इस तरह करें आवेदन
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए parivahan.gov.in पर आवेदन करना होगा। ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज फिर लर्निंग लाइसेंस का आप्शन चुनें। इसके बाद आधार या विद आउट आधार का लिंक आएगा। आधार का लिंक क्लिक करने के बाद आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद आधार दर्ज वाले मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
ओटीपी डालने पर लर्निंग लाइसेंस का फार्म खुल जाएगा। फार्म भरने के बाद चार पहिया या दोपहिया का आप्शन चुनें। इसके बाद फीस पेमेंट का विकल्प आएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने पर परीक्षा देने का लिंक आ जाएगा। परीक्षा पास करने के बाद लर्निंग लाइसेंस आटो एप्रूवल हो जाएगा। बाद में आप इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।