Kanpur Ring Road: ड्रोन से सर्वे करके चिह्नित की जा रहीं जमीनें, पहले चरण में मंधना से सचेंडी के बीच अधिग्रहण
कानपुर में रिंग रोड के लिए पहले चरण में मंधना से सचेंडी और दूसरे चरण में सचेंडी से रूमा के बीच बाइपास का निर्माण प्रस्तावित है। इसमें मंधना से सचेंडी के बीच भूमि का अधिग्रहण पहले किया जाएगा जिसके लिए जमीन चिह्नित की जा रही है।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Sun, 12 Sep 2021 09:52 AM (IST)
कानपुर, जेएनएन। आउटर रिंग रोड के लिए सचेंडी से रूमा के बीच दूसरे चरण में बाईपास बनाया जाना है। इसके लिए एनएचएआइ द्वारा चयनित कंपनी ड्रोन से गांवों का सर्वे कर रही है ताकि पता चलता रहे कि जहां से बाईपास निकलना है, वहां कितने भाग में आबादी और कितनी ग्रीन फील्ड है।
शहर के अंदर वाहनों का दबाव ज्यादा होने से मंधना, शिवराजपुर, कल्याणपुर, चौबेपुर, रावतपुर, जरीब चौकी, अफीम कोठी सहित कई जगहों पर जाम लगा रहता है। जाम खुलते ही जल्दबाजी में निकलने में हादसे भी होते हैं। आउटर रिंग रोड बनने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी, क्योंकि रिंग रोड पांच हाईवे को जोड़ते हुए निकलेगी। एनएचएआइ के एक अधिकारी ने बताया, पहले चरण में मंधना से सचेंडी के बीच 79 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए समक्ष अधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है। पारदर्शिता के लिए पोर्टल में अपडेट होंगे गांव
आउटर रिंग रोड में दूसरे चरण में सचेंडी से रूमा तक बाईपास बनाया जाना है। इस बीच में पडऩे वाले गांव की ग्रीन फील्ड व आबादी भाग के मकान नंबरों को भूमि राशि पोर्टल में अपडेट किया जाएगा। एनएचएआइ के अधिकारी ने बताया कि पोर्टल में दर्ज गांव के गाटा संख्या और मकान नंबरों का ही अधिग्रहण किया जाएगा। इतने ओवरब्रिज और अंडरपास हैं प्रस्तावित
-गंगा नदी में बनेंगे दो पुल
-पांडु नदी के ऊपर बनेंगे तीन पुल-17 छोटे पुलों का निर्माण किया जाएगा-तीन एलिवेटेड रोड बनाई जाएंगी-छह रेलवे ओवरब्रिज का होगा निर्माण-54 अंडरपास भी रिंग रोड में बनाए जाएंगेआंकड़ों में रिंग रोड प्रोजेक्ट-560 हेक्टेयर भूमि की होगी जरूरत-2609.06 करोड़ से होगा भूमि अधिग्रहण-2573.31 करोड़ खर्च होगा रोड निर्माण में -5182.37 करोड़ रुपये लागत आएगी आउटर रिंग रोड में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।