कानपुर आइआइटी में ड्रग्स सप्लाई कर रहे नशे के सौदागर, हरकत में प्रशासन
इंजीनियर बनने आए छात्र नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। कार्यवाहक निदेशक ने इस मसले पर बुधवार को डीएम को आइआइटी बुलाया और समस्या से अवगत कराया।
By Ashish MishraEdited By: Updated: Fri, 08 Dec 2017 10:27 AM (IST)
कानपुर (जेएनएन)। नशे के सौदागरों के कदम आइआइटी तक पहुंच चुके हैं जो यहां पढऩे वाले छात्रों को ड्रग्स उपलब्ध करा रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलते कार्यवाहक निदेशक मणींद्र अग्रवाल ने डीएम सुरेंद्र सिंह से शिकायत की है। डीएम ने पुलिस की टीमें बनाकर तस्करों को बेनकाब करने का निर्णय लिया है।
आइआइटी से ही नानकारी व उसके आसपास के गांव के लोग आते जाते हैं। उनकी आड़ में ही ड्रग्स तस्कर परिसर में प्रवेश कर जाते हैं। छात्रों को बड़े पैमाने पर ड्रग्स उपलब्ध कराते हैं। इंजीनियर बनने आए छात्र नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। कार्यवाहक निदेशक ने इस मसले पर बुधवार को डीएम को आइआइटी बुलाया और समस्या से अवगत कराया। डीएम सुरेंद्र सिंह ने उनसे कहा कि हॉस्टल के वार्डन को सचेत करें ताकि अनाधिकृत लोग वहां न आ सकें। अगर कोई आता है तो सूचना पुलिस को दें। डीएम ने बताया कि कल्याणपुर सीओ व एसओ की टीम बना तस्करों को पकड़ा जाएगा। इस गंभीर मामले पर एसएसपी से भी बात करेंगे।
नानकारी के लोग नहीं जा सकेंगे वाहन से
नानकारी के लोग अब पैदल आइआइटी परिसर से होकर आ जा सकेंगे। अब यहां के लोग नारामऊ चुंगी क्रासिंग से एल्मिको के बगल से होते हुए नानकारी आ जा सकेंगे। नए मार्ग से आने जाने में एक से डेढ़ किमी की दूरी अधिक तय करनी होगी। अभी आइआइटी परिसर से जाने पर वाहन की चेकिंग कराने और पर्ची बनवाने में ही आठ से दस मिनट का समय लग जाता है। यह समय भी बचेगा। डीएम ने आइआइटी के प्रभारी निदेशक से कहा कि जब भी जरूरत होगी फोर्स उपलब्ध करा देंगे, जब चाहें रास्ता बंद करें।
अभिभावकों को पास
आइआइटी परिसर में केंद्रीय विद्यालय और कैंपस स्कूल, किसलय स्कूल है। यहां पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों का पास बनाया जाएगा ताकि आने जाने में आसानी हो।
अवैध रूप से रह रहे लोग हटेंगे
परिसर में कपड़ा धोने के लिए पूर्व में कुछ लोगों को रखा गया था। अब वे लोग कपड़े नहीं धुलते हैं। परिसर भी वे खाली नहीं कर रहे हैं। आइआइटी के कार्यवाहक निदेशक ने ऐसे करीब 24 परिवारों को वहां से शिफ्ट करने के लिए डीएम से कहा है। डीएम ने आश्वस्त किया है कि उन्हें शिफ्ट किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।