Move to Jagran APP

Irfan Solanki के चाचा इश्तियाक की टेनरी पर ED का छापा, दो घंटे तक रुकी टीम; कागज खंगाले

सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी की टेनरी पर ईडी ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ईडी राजस्व और केडीए की टीम को साथ लेकर पहुंची थी। टीम ने करीब दो घंटे तक छानबीन की। कुछ लोगों से पूछताछ की और कुछ कागज भी खंगाले। अभी यह जानकारी नहीं है कि छापे के दौरान इश्तियाक सोलंकी मौके पर मौजूद थे या नहीं।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 31 Jul 2024 05:04 PM (IST)
Hero Image
इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक की टेनरी पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, कानपुर। सपा के पूर्व विधायक और सजायाफ्ता इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी की टेनरी पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा। टीम यहां पर करीब दो घंटे तक रही और दस्तावेज जांचने के साथ ही मौजूद लोगों से पूछताछ भी की।

जाजमऊ के वाजिदपुर में सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी की अराजी संख्या 48 में टेनरी है। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे प्रवर्तन निदेशालय की टीम कानपुर विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीमों के साथ टेनरी पहुंची। संबंधित टीमों के अंदर जाते ही गेट बंद कर दिया गया। अभी यह जानकारी नहीं है कि छापे के दौरान इश्तियाक सोलंकी मौके पर मौजूद थे या नहीं।

दो घंटे तक रुकी टीम

सूत्रों के मुताबिक यह टेनरी बेनामी संपत्ति के तौर देखी जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने टेनरी के स्वामित्व को लेकर कानपुर विकास प्राधिकरण और राजस्व के अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की। टीम करीब दो घंटे तक वहां रुकी और इसके बाद लौट गई।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके सहयोगियों की संपत्तियों की जांच पड़ताल कर रही है। इरफान के अलावा ईडी अब तक शौकत पहलवान के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। पूर्व में जब आगजनी वाला मामला चल रहा था, उस वक्त इश्तियाक सोलंकी के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज हुए थे। इश्तियाक सोलंकी को पूर्व विधायक का सबसे बड़ा राजदार माना जाता है।

ये भी पढ़ें - 

लखनऊ विधानसभा में घुसा बारिश का पानी, शिवपाल यादव ने ली चुटकी; कहा- प्रदेश भगवान भरोसे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।