Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kanpur: वर्षा के बाद चरमराई बिजली व्यवस्था, सेट्रल स्टेशन पर छाया अंधेरा, फाल्ट और शटडाउन से लोग परेशान

कानपुर में तेज बारिश के बाद बिजली संकट उत्पन्न हो गया। तीन चौथाई शहर में फाल्ट व शटडाउन से उपभोक्ता परेशान रहे। सेंट्रल स्टेशन पर भी बिजली जाने से लिप्ट स्वचलित सीढ़ी के साथ साथ पूरे स्टेशन पर अंधेरा हो गया।

By Abhishek VermaEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2022 07:49 PM (IST)
Hero Image
कानपुर में वर्षा के बाद कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या हो गई।

कानपुर, जागरण संवाददादाता। तेज वर्षा से बिजली पर आफत आ गई। वर्षा के दौरान जगह-जगह हुए फाल्ट व शटडाउन से तीन चौथाई शहर में घंटों बिजली संकट बना रहा। तार टूटने, पेड़ की डाल गिरने,ट्रांसफार्मर खराब होने, अंडरग्राउंड फाल्ट होने, फीडर ट्रिप होने, ब्रेकडाउन होने से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। कई क्षेत्रों में रात तक बिजली बहाल नहीं हो सकी। बिजली न आने से उपभोक्ता परेशान रहे।

वर्षा के दौरान सीटीआई कैंपस में आइसोलेटर खराब होने से फीडर ब्रेकडाउन हो गया।वर्षा के दौरान सर्वोदय नगर के फीडर का शटडाउन लिया गया। जंफर में फाल्ट होने से बिठूर सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद रही। दादा नगर यार्ड में सीटी क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति बाधित रही। लाइन पर पेड़ गिरने से पशुपति नगर सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद रही। पेड़ की डाल गिरने से सिविल लाइंस फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली गुल रही। हंसपुरम में नेटवर्क टावर गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पनकी, दबौली, हंसपुरम, तलाक महल, मछरिया, यशोदा नगर आदि सहित अधिकांश क्षेत्रों में बिजली गुल रही।

दो घंटे गुल रही सेंट्रल स्टेशन पर बिजली

बरसात होने से पहले तेज हवा के चलते सेंट्रल स्टेशन की बिजली गुल हो गई। पंखा, लिप्ट, स्वचलित सीढ़ी के साथ साथ पूरे स्टेशन पर अंधेरा हो गया। इमरजेंसी सेवा न प्रभावित हो इसलिए जनरेटर चलाया गया। जिससे टिकट काउंटर, डिस्प्ले और अनाउंसमेंट की सेवा चलती रही।