Move to Jagran APP

UPPCL: बिजली चोरी रोकने पहुंची विद्युत विभाग की टीम, लोगों ने अवर अभियंता को बना लिया बंधक; 19 पर मुकदमा

कानपुर के चमनगंज में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया। आरोपितों ने एक अवर अभियंता को बंधक बना लिया। मामले में बिजली थाना पुलिस ने बिजली चोरी के मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं चमनगंज थाना पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर पार्षद सहित 19 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

By ritesh dwivedi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 29 Oct 2024 12:32 PM (IST)
Hero Image
चमनगंज में अवर अभियंता को बंधक बनाया,पार्षद सहित 19 पर मुकदमा
जागरण संवाददाता, कानपुर। बिजली थाने की टीम ने चमनगंज में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की। इस दौरान पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। छापेमारी के दौरान ही एक आरोपित के घर के बाहर बिजली विभाग की टीम का घेराव कर अभद्रता की गई।

आरोपितों ने अवर अभियंता रजनीश गौढ़ को बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर चमनगंज थाना पुलिस पहुंची, जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस मामले में बिजली थाना पुलिस ने बिजली चोरी के मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

19 आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

जबकि चमनगंज थाना पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर पार्षद सहित 19 आरोपितों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, अभद्रता व बंधक बनाए जाने के मामले में सात नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

सोमवार दोपहर केसा द्वितीय की टीम ने चमनगंज के हूमायूं बाग में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने मुहम्मद अली, मुहम्मद वसीक, जियाउद्दीन, मुहम्मद राशिद व नेहाल अहमद के घर में बिजली चोरी पकड़ी।

आरोपित मीटर से पहले केबल को काटकर बिजली चोरी कर रहे थे। इसी दौरान हुमायूंबाग में हाजी वसी के घर में छापेमारी के दौरान बिजली टीम का घेराव करके हंगामा किया गया। टीम को चेकिंग से रोकने के लिए अभद्रता करते हुए अवर अभियंता रजनीश गौढ़ को बंधक बनाया।

जानकारी पर चमनगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमार बिष्ठ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली टीम को सुरक्षित बाहर निकाला। इस मामले में अवर अभियंता की तहरीर पर चमनगंज थाना पुलिस ने पार्षद लियाकत, मुहम्मद हाजी वसी, नदीम,मुहम्मद अली, विलायत उल्ला, रेहान चक्की, हाजी जमानत के साथ ही 12 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

निर्बाध बिजली आपूर्ति को कंट्रोल रूम व मीडिया सेल सक्रिय

निर्बाध बिजली आपूर्ति को कंट्रोल रूम व मीडिया सेल सक्रिय जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : दीपावली में लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके इसके लिए विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गई है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम व इंटरनेट मीडिया सेल को सक्रिय किया गया है, जिससे तत्काल समस्या का निस्तारण हो सके। पर्व में बिजली की खपत बढ़ जाती है।

ऐसे में लोगों को फाल्ट की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए विभाग ने संबंधित अधिकारियों को विशेष सक्रियता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मशीनों की मरम्मत सहित अन्य कार्य भी पूर्ण कर लिया है। वहीं फाल्ट होने पर तत्काल समस्या का निस्तारण हो सके इसके लिए कंट्रोल रूम 9415909046 व सोशल मीडिया सेल 9415909059 स्थापित किया गया है। इसमें लोग 24 घंटे समस्या दर्ज करा सकेंगे। अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह ने बताया कि समस्या होने पर उपभोक्ता एक्स हैंडल @dvvnlkanpurdehat पर भी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: चित्रकूट में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक्शन, एसपी ने थाना प्रभारी को किया निलंबित; आरोपित अभी भी दूर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।