Move to Jagran APP

कानपुर के बिल्हौर में बिजली उत्पादन शुरू, कुछ ही दिन में बढ़ाया जाएगा आपूर्ति का लक्ष्य

24 दिसंबर तक 70 मेगावॉट बिजली आपूर्ति शुरू करने का लक्ष्य। 225 मेगावॉट का सोलर पॉवर प्लांट स्थापित कर रही है एनटीपीसी। प्रदूषण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इस प्लांट को थर्मल की जगह सोलर में कनवर्ट कर दिया ।

By ShaswatgEdited By: Updated: Fri, 18 Dec 2020 09:52 AM (IST)
Hero Image
कानपुर के बिल्हौर स्थित पावर प्लांट की सांकेतिक तस्वीर।
कानपुर, जेएनएन। बिल्हौर के नदिहा खुर्द गांव में स्थित 225 मेगावॉट के सोलर पॉवर प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। फिलहाल 10 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति ग्रिड को शुरू कर दी गई है। 24 दिसंबर तक 70 मेगावॉट बिजली का उत्पादन और आपूर्ति करने का लक्ष्य प्रबंधन ने रखा है। इसी के साथ ही अब यह प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द प्लांट को व्यावसायिक उपयोग की अनुमति मिल जाएगी। इसके बाद अभी जो बिजली मुफ्त में ग्रिड को दी जा रही है उसका मूल्य एनटीपीसी द्वारा उप्र पावर काॅरपोरेशन से लिया जाएगा।

एक यूनिट 140 मेगावॉट तो दूसरी 85 मेगावॉट की लगाई जा रही

बिल्हौर में 1320 मेगावॉट के थर्मल पावर प्लांट की स्थापना होनी थी। इसके लिए नदिहा खुर्द, उत्तरी, मदाराराय गुमान आदि गांवों की भूमि का अधिग्रहण 2008 में शुरू किया गया था। जमीन मिल जाने के बाद कोयला ब्लाक का आवंटन भी एनटीपीसी को हो गया था और पर्यावरण मंत्रालय ने भी इस प्लांट को मंजूरी दे दी थी, लेकिन प्रदूषण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इस प्लांट को थर्मल की जगह सोलर में कनवर्ट कर दिया और अब यहां सूबे का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया। यहां एक यूनिट 140 मेगावॉट तो दूसरी 85 मेगावॉट की लगाई जा रही है। 125 मेगावॉट के प्लांट का कार्य पूरा हो गया है जबकि 25 मेगावॉट का कार्य जल्द हो जाएगा। फिलहाल एनटीपीसी प्रबंधन ने 10-10 मेगावॉट बिजली उत्पाद का निर्णय लिया है। इसी फैसले के तहत 10 मेगावॉट बिजली का उत्पादन कर इसकी आपूर्ति ग्रिड को शुरू कर दी गई है। एनटीपीसी यहां उत्पादित होने वाली बिजली को उप्र पॉवर कॉरपोरेशन को बेचेगा।  कॉरपोरेशन 140 मेगावॉट के पावर प्लांट में उत्पादित बिजली 3.17 रुपये में खरीदेगा जबकि 85 मेगावॉट के प्लांट में जब उत्पादन होगा तो वह बिजली 3.20 रुपये में आपूर्ति की जाएगी। अभी प्लांट से मुफ्त बिजली कॉरपोरेशन को दी जा रही है।  एनटीपीसी प्रबंधन जल्द  इलेक्ट्रीसिटी अथॉरिटी से इस प्लांट के व्यावसायिक उपयोग की अनुमति लेगा। इसके बाद बिजली की बिक्री शुरू होगी। प्लांट के महाप्रबंधक अनीश कुमार गर्ग का कहना है कि प्लांट में कमीशनिंग का कार्य शुरू हो गया है। फिलहाल 10 मेगावॉट बिजली का उत्पादन हो रहा है। 24 दिसंबर तक हम 70 मेगावॉट उत्पादन कर लेंगे।

इन गांवों की भूमि ली गई थी

उत्तरीपूरा गांव की 26.2750 हेक्टेयर, मदारा राय गुमान की 172.75388 हेक्टेयर, नदिहा खुर्द गांव की 105.4190 हेक्टेयर और डोड़वा जमौली की 80.0330 हेक्टेयर भूमि ली गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।