UPPCL: यूपी के इस जिले में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, लोड शिफ्टिंग का किया जाएगा काम
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुधवार को कई इलाकों के लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ेगा। दरअसल शहर में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए केस्को के चार सबस्टेशनों से जुड़ें क्षेत्रों में तार बदलने और लोड शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है। जिसके कारण छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं छिटपुट हुई बारिश से मंगलवार को भी कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रही।
जागरण संवाददाता, कानपुर। शहरी क्षेत्र में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए केस्को के चार सबस्टेशनों से जुड़े क्षेत्रों में तार बदलने और लोड शिफ्टिंग के लिए बुधवार को छह घंटे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। दबौली सबस्टेशन के बर्रा-तीन व सात, दबौली, रतनलाल नगर, गोपाला, गोविंद नगर, गोविंद नगर मार्केट, रामआसरे नगर व कच्ची बस्ती की आपूर्ति सुबह आठ बजे से चार घंटे बाधित रहेगी।
दालमंडी सबस्टेशन के बिरहाना रोड, मेडिकल मार्केट, मालवीय पार्क व सेंट जान क्षेत्र की आपूर्ति सुबह नौ बजे से दो घंटे बाधित रहेगी। रतनपुर सबस्टेशन के रतनपुर कालोनी, मिर्जापुर गांव, रतनपुर मार्केट व सुजानपुर गांव की बिजली आपूर्ति सुबह आठ बजे से दो घंटे बाधित रहेगी। सर्वोदय नगर सबस्टेशन के राजीव नगर व न्यू सिविल लाइंस क्षेत्र की आपूर्ति सुबह 10 बजे से चार घंटे बाधित रहेगी।
वर्षा से आपूर्ति में खलल, कई मुहल्लों में चार घंटे बिजली गुल
शहर में मंगलवार को छिटपुट वर्षा हुई, जिससे बिजली आपूर्ति में खलल पड़ा है। कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति चार घंटे तक बाधित रही। तेज हवा से चमनगंज क्षेत्र में दोपहर एक बजे बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चमनगंज, प्रेमनगर, गांधीनगर मोहल्लों की आपूर्ति बाधित रही। दो घंटे की मशक्कत के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। इसी तरह सीसामऊ फीडर के सेक्शनलाइजर में ट्रिपिंग से आपूर्ति प्रभावित हुई। इस क्षेत्र में 15 से 20 मिनट में कई बार ट्रिपिंग हुई।आलूमंडी के छप्पर सबस्टेशन में दोपहर ढाई बजे एचटी लाइन में फाल्ट से हालसी लाइन फीडर की आपूर्ति दो घंटे बाधित रही। नौबस्ता के पशुपतिनगर सबस्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी से सुबह 11 बजे से चार घंटे आपूर्ति बाधित रही। फाल्ट के चलते पनकी स्वराज नगर, नौबस्ता, मछरिया, काकादेव, आरएस पुरम, कंपनी बाग, ट्रांसपोर्ट नगर, शास्त्री नगर, बर्रा-दो, बिरहाना रोड, बेकनगंज, कर्नलगंज, कल्याणपुर बैरी, दहेली सुजानपुर क्षेत्र में बिजली की आवाजाही बनी रही।
इसे भी पढ़ें: तेज-तर्रार आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल का बांदा से तबादला, इस जिले में मिली नई तैनाती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।