Move to Jagran APP

ईडी ने खंगाले इरफान सोलंकी और उनके परिवार से जुड़ी संपत्ति के दस्तावेज, दो घंटे तक की पूछताछ

कानपुर में बुधवार सुबह लखनऊ से ईडी की पांच सदस्यीय टीम पहुंची और जांच शुरू की। टेनरी के अंदर टीम के दाखिल होते ही मुख्य गेट बंद कर दिया गया। ईडी के अधिकारियों ने टेनरी के स्वामित्व को लेकर केडीए और राजस्व के अधिकारियों से जानकारी ली। टीम ने आसपास की टेनरियों में कब्जेदारों से बातचीत कर सर्वे भी किया। करीब दो घंटे बाद सभी लौट गए।

By gaurav dixit Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 01 Aug 2024 11:14 AM (IST)
Hero Image
जाजमऊ स्थित टेनरी पर छापेमारी की कार्रवाई के दौरान टेनरी कर्मी से जानकारी लेते प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को जाजमऊ के वाजिदपुर स्थित इंपीरियल टैनिंग टेनरी में छापा मारा। केडीए और राजस्व विभाग के अफसरों के साथ पहुंची टीम ने दो घंटे तक दस्तावेज जांचने और जमीन की नापजोख के साथ ही मौजूद लोगों से पूछताछ भी की।

चर्चा है कि टीम ने बेनामी संपत्ति को लेकर भी पूछताछ की। यह टेनरी सपा के पूर्व विधायक और सजायाफ्ता इरफान सोलंकी और उनके चाचा इश्तियाक सोलंकी से जुड़ी बताई जा रही है।

टेनरी अराजी संख्या 48 में 7700 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनी है। बुधवार सुबह लखनऊ से ईडी की पांच सदस्यीय टीम पहुंची और जांच शुरू की। टेनरी के अंदर टीम के दाखिल होते ही मुख्य गेट बंद कर दिया गया। ईडी के अधिकारियों ने टेनरी के स्वामित्व को लेकर केडीए और राजस्व के अधिकारियों से जानकारी ली। टीम ने आसपास की टेनरियों में कब्जेदारों से बातचीत कर सर्वे भी किया। करीब दो घंटे बाद सभी लौट गए।

बताया जा रहा है कि यह जमीन सरकारी है और अवैध रूप से कब्जा करके पूर्व विधायक इरफान सोलंकी व उनके चाचा इश्तियाक सोलंकी द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है। कुछ हिस्सा किराए पर भी दिया गया है। पूर्व विधायक के करीबी वसीम राइडर का नाम भी इस मामले में सामने आ रहा है। हालांकि वर्तमान समय में वसीम राइडर ने उनसे नाता तोड़ लिया है और पूर्व में सोलंकी परिवार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा चुके हैं।

दो साल पहले विमल कुमार नाम के व्यक्ति ने इरफान के करीबी वसीम राइडर के खिलाफ इसी जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी। इरफान सोलंकी और उनके सहयोगियों की अन्य संपत्तियों की जांच ईडी पहले से ही कर रहा है। इरफान के करीबी शौकत पहलवान के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: Aligarh Accident: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर व कार की भिड़ंत से पांच लोगों की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।