इटावा सफारी पार्क में नजर आया तेंदुआ, पकड़ने में जुटीं दो टीम, दस हिरनों का कर चुका है शिकार
इटावा में सफारी पार्क में घुसकर हिरनों को शिकार बनाने वाला तेंदुआ सफारी प्रशासन द्वारा लगाए गए कैमरों में कैद हो गया है। अब तक सफारी प्रबंधन तेंदुआ होने की बात से इनकार कर रहा था लेकिन अब कैमरे में पुष्टि हो जाने के बाद दो टीमें बना दी हैं।
By Abhishek VermaEdited By: Updated: Fri, 15 Apr 2022 07:33 PM (IST)
इटावा,जागरण संवाददाता। 23 मार्च से सफारी पार्क में घुसकर तबाही मचा रहे तेंदुआ को पकड़ने में सफारी प्रशासन असफल रहा है। तेंदुआ की चहलकदमी वीडियो ट्रैप कैमरे में कैद होने के बाद चार पिंजरे बकरी बांधकर रखे गए थे, लेकिन तेंदुआ इसमें नहीं फंस सका। अब बाहर से दो टीमें तेंदुआ पकड़ने के लिए आई हैं।
सफारी पार्क में 23 मार्च को बीहड़ क्षेत्र से एक तेंदुआ घुस आया था। तेंदुआ ने अब तक 10 से अधिक हिरन का शिकार किया, लेकिन सफारी प्रशासन तेंदुआ होने की बात से इन्कार करता रहा था। जब बुधवार की रात को तेंदुआ के चहलकदमी की वीडियो ट्रैप कैमरे में कैद हुई तो सफारी प्रशासन के कान खड़े हुए और आनन-फानन में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।
तेंदुआ पकड़ने के लिए गुरुवार को हिरन सफारी के आसपास बकरी बांधकर चार पिंजरे रखे गए हैं लेकिन तेंदुआ नहीं फंसा। सूत्र बताते हैं कि तेंदुआ लगातार हिरनों का शिकार कर रहा है और सफारी प्रशासन इसको दबाने में लगा है। अब तेंदुआ पकड़ने के लिए टीम आगरा प्रजनन केंद्र से एक टीम और दूसरी टीम डीएफओ चंबल सैक्चुअरी के नेतृत्व में आई है। अधिकारी तेंदु्आ को पकड़ने की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।