CSJM University में बीबीए, बीसीए, एलएलएम की स्थगित परीक्षा चार जनवरी से, जानें-क्या है शेड्यूल
विवि ने परीक्षाओं का पूरा ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
By AbhishekEdited By: Updated: Thu, 26 Dec 2019 03:10 PM (IST)
कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में 19 से 24 दिसंबर तक स्थगित परीक्षाएं अब चार जनवरी से 11 जनवरी के बीच होंगी। इनमें बीबीए, बीसीए, एलएलएम समेत कई पाठ्यक्रमों की परीक्षा शामिल है। विवि प्रशासन की ओर से परीक्षाओं का पूरा ब्योरा विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ.अनिल यादव ने बताया 14 जनवरी से पोस्ट बेसिक नर्सिंग परीक्षा शुरू होगी, जो 24 जनवरी तक चलेंगी।
पोस्ट बेसिक नर्सिंग परीक्षाओं का शेड्यूल (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम वर्ष
14 जनवरी- नर्सिंग फाउंडेशन 15 जनवरी- न्यूट्रिशियन एंड डाइटेटिक्स
16 जनवरी- बायोकेमेस्ट्री एंड बायोफिजिक्स17 जनवरी- साइकोलॉजी18 जनवरी- माइक्रोबायोलॉजी 20 जनवरी- मेटरनल नर्सिंग 21 जनवरी- चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग 22 जनवरी- मेडिकल एंड सर्जिकल नर्सिंग
23 जनवरी- इंग्लिश (क्वालीफाइंग)द्वितीय वर्ष18 जनवरी- सोशियोलॉजी 20 जनवरी- कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग21 जनवरी- मेंटल हेल्थ नर्सिंग 22 जनवरी- इंट्रोडक्शन टू नर्सिंग एजूकेशन23 जनवरी- इंट्रोडक्शन टू नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशनबीएससी नर्सिंग (चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए) प्रथम वर्ष14 जनवरी- एनाटॉमी एंड साइकोलॉजी
15 जनवरी- न्यूट्रिशियन एंड बायोकेमेस्ट्री16 जनवरी- नर्सिंग फाउंडेशंस17 जनवरी- साइकोलॉजी 18 जनवरी- माइक्रोबायोलॉजी20 जनवरी- इंग्लिश दूसरा वर्ष14 जनवरी- सोशियोलॉजी 15 जनवरी- मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग प्रथम16 जनवरी- फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी एंड जेनेटिक्स 17 जनवरी- कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग प्रथम18 जनवरी- कम्युनिकेशन एंड एजूकेशनल टेक्नोलॉजी
तीसरा वर्ष21 जनवरी- मेडिकल-सर्जिकल-नर्सिंग-द्वितीय 22 जनवरी- चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग 23 जनवरी- मेंटल हेल्थ नर्सिंग 24 जनवरी- नर्सिंग रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्सचौथा वर्ष21 जनवरी- मिडवाइफरी एंड ऑब्सट्रिकल नर्सिंग 22 जनवरी- कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग द्वितीय 23 जनवरी- मैनेजमेंट ऑफ नर्सिंग सर्विसेज एंड एजूकेशन
24 जनवरी- नर्सिंग रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।