Move to Jagran APP

Kanpur News: फिल्मी स्टाइल में सपा नेता की कार पर चस्पा किया रंगदारी का नोटिस, फोन कर भी मांगे 30 लाख

कानपुर में एक सपा नेता की कार पर फिल्मी स्टाइल में रंगदारी का नोटिस चस्पा किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और कार पर रंगदारी का नोटिस चस्पा कर चले गए। इसके बाद फोन कर 30 लाख रुपये मांगे। न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 09 Nov 2024 02:03 PM (IST)
Hero Image
सपा नेता सम्राट विकास यादव को रंगदारी की धमकी दी गई। जागरण
 जागरण संवाददाता, कानपुर। सपा नेता सम्राट विकास यादव की कार पर फिल्मी स्टाइल में नोटिस चस्पा कर रंगदारी मांगी गई। सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर सवार दो युवक आए और कार पर रंगदारी का नोटिस चस्पा कर चले गए। इसके बाद फोन कर 30 लाख रुपये मांगे। न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, मुकदमा दर्ज न होने से परेशान विकास ने घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। कल्याणपुर निवासी सपा नेता सम्राट विकास यादव गोविंद नगर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके है।

उन्होंने बताया कि दो नवंबर को रात करीब 10 बजकर छह मिनट पर बाइक सवार दो युवक ने उनकी कार में एक पत्र चस्पा किया। जिसमें लिखा हुआ था कि काले कारनामे करके बहुत रकम कमा ली है। अगर जान बचाना चाहते हो तो हमें 30 लाख रुपये दे दो। वरना इस बार कार में हमला हुआ है। अगली बार तुम्हारे ऊपर हमला होगा।

इसे भी पढ़ें-UPPCS की दो दिनी परीक्षाओं पर संकट, PCS, RO-ARO परीक्षा हो सकती है स्थगित

उन्होंने बताया कि कार में रंगदारी मांगने का पत्र चस्पा करने की घटना सीसीटीवी में दिखाई दे रही है। इसके बाद उन्होंने थाना कल्याणपुर, एसीपी कल्याणपुर और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। पुलिस इस मामले में जांच के नाम पर घूमा रही है।

विकास ने बताया कि शुक्रवार को आरोपितों ने उन्हें काल कर खुद को द बास ग्रुप का सदस्य बताया। आरोपितों ने रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोप साबित होने पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-IIT में प्रवेश छोड़ने वालों के लिए बुरी खबर, नहीं दे सकेंगे जेईई एडवांस्ड

कुशाग्र हत्याकांड में पहले गवाह की जिरह पूरी

अपर जिला जज 16 की कोर्ट में शुक्रवार को कुशाग्र हत्याकांड में पहले गवाह की जिरह पूरी हो गई। अब मामले की सुनवाई 18 नवंबर को होगी। भगवती विला अपार्टमेंट निवासी व्यवसायी मनीष कनोडिया का 16 वर्ष का बेटा कुशाग्र 30 अक्टूबर 2023 शाम चार बजे कोचिंग के लिए निकला था।

अगले दिन उसका शव प्रभात शुक्ला के घर के बगल बने स्टोर रूम में मिला था। कुशाग्र की हत्या में उसकी ट्यूशन शिक्षिका रचिता वत्स, प्रभात शुक्ला और शिवा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी दिलीप अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार को पहले गवाह वादी संजय कनौडिया से जिरह पूरी हो गई है। अब अपार्टमेंट के गार्ड की गवाही शुरू होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।