कानपुर में फैला नामचीन ब्रांड की नकली दवा का कारोबार, बड़े पैमाने पर हो रही थी धोखाधड़ी; ऐसे हुआ बेनकाब
पूरे कानपुर शहर में फैले नकली दवाओं का भंडाफोड़। मशहूर ब्रांड के नाम पर नकली दवाएं बेची जा रही थीं। सूचना मिलने पर ड्रग विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 15 दवाओं के सैंपल जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजे गए। काइमोरल फोर्ट मोनटेर एसिलाक दवाओं की प्राथमिक जांच करने में वो खड़िया मिट्टी की तरह दिखीं। जानिए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, कानपुर। नामचीन ब्रांड के नाम पर नकली दवा का कारोबार करने वालों की तलाश में ड्रग विभाग छापेमारी कर रहा है। बीते गुरुवार को बिरहाना रोड के थोक दवा कारोबारी के यहां हुई छापेमारी में बड़ी मात्रा में गैस और एलर्जी की दवाएं मिली थीं।
जांच में दो दवाएं नकली और तीन अधोमानक निकलीं। वहीं, काइमोरल फोर्ट, मोनटेर, एसिलाक दवाओं की प्राथमिक जांच करने में वो खड़िया मिट्टी की तरह दिखीं।
पनकी स्थित अवैध रूप से संचालित लाइफलाइन फार्मेसी में दो लाख रुपये की दवाएं जब्त कर 15 के सैंपल जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजे गए। न्यू गगन मेडिकल स्टोर नजीराबाद की दवाएं सील कर उसका लाइसेंस निरस्त किया गया।
बाजार में बिक रही थीं नामी ब्रांड की नकली दवाई
ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान ने बताया कि नकली दवा की जानकारी होने पर थोक बाजार में छापेमारी की गई। इसमें नामी ब्रांड की कई नकली दवाएं बाजार में बिक रही थीं, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
जांच में मानक विहीन निकली जीरोडाल एसपी और मांटेयर एलसी में साल्ट की मात्रा बहुत कम मिली है। जहां-जहां से दवाओं में गड़बड़ी मिली है, उस स्टोर के संचालक को नोटिस जारी किया गया है। जल्द ही विभाग की ओर से नकली दवा में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: मकान मालिक-किरायेदार विवाद के बीच पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल; हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।