नर्सिंग छात्रा के मुंह में पहले कपड़ा ठूंसा, फिर युवक ने किया दुष्कर्म- पीड़िता बोली; कोल्ड ड्रिंक में नशा डालकर पिलाया
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। देर रात सभी के चले जाने के बाद इश्तियाक उसे जबरिया कमरे में खींच ले गया। शोर मचाने पर मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया। सुबह पीड़िता ने अपनी सहकर्मी को आपबीती बताई और कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
संवाद सहयोगी, कल्याणपुर। निजी अस्पताल में देखरेख का काम करने वाली नर्सिंग छात्रा के मुंह में कपड़ा ठूंसकर रविवार देर रात अस्पताल के साझीदार ने दुष्कर्म किया। पीड़िता दो माह से अस्पताल की देखरेख का कार्य कर रही थी। आरोप है कि उसे पार्टी के बहाने रोका गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित साझीदार मो. इश्तियाक उर्फ इमरान उर्फ सीटू को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।
मूलरूप से सचेंडी क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती ने बताया कि वह शहर के एक मेडिकल कालेज में नर्सिंग की द्वितीय वर्ष छात्रा है। कल्याणपुर के निजी अस्पताल में दो माह से देखरेख का कार्य करती है। अस्पताल के साझीदार शिवली के सखरेज निवासी मो. इश्तियाक ने रविवार देर शाम उसे अस्पताल में पार्टी करने के बहाने रोक लिया।
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया
इसके बाद कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। देर रात सभी के चले जाने के बाद इश्तियाक उसे जबरिया कमरे में खींच ले गया। शोर मचाने पर मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया। सुबह पीड़िता ने अपनी सहकर्मी को आपबीती बताई और कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस करती रही हीलाहवाली, समझौते के दबाव का आरोपपीड़िता का आरोप है कि सोमवार दोपहर उसने तहरीर दी तो पुलिस देर शाम तक कार्रवाई के लिए हीलाहवाली करती रही। इस दौरान आरोपित की तरफ से समझौते का दबाव बनाया जाने लगा शाम को मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया और मुकदमा दर्ज किया।
अपने ही मुकदमे में आरोपित बनेगा पतिकानपुर: शिवराजपुर के कढिलीपुरवा गांव निवासी 17 महीने से लापता महिला की बरामदगी के बाद सोमवार को पुलिस ने उसके अदालत में बयान दर्ज कराए। महिला के पति ने अपने सास, ससुर, सालों और ससुराल पक्ष के अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
महिला ने अदालत में बयान दिया है कि शराबी पति की मारपीट से बचने के लिए उसे घर से भागकर छिपकर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। पुलिस अब इसी बयान के आधार पर मुकदमे के वादी यानी महिला के पति को इसी मुकदमे में आरोपित बनाने की तैयारी कर रही है। महिला ने अपने अपहरण के आरोप में जेल में बंद अपने दोनों भाईयों को जेल से रिहा कराने की गुहार भी अदालत से की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।