Move to Jagran APP

अरे भैया कौन सच्चा कौन झूठा? कल्याणपुर में चले लाठी-डंडे, दोनों पक्षों की अलग कहानी; तीन महिलाओं समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कल्याणपुर में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष की तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के विरुद्ध बलवा और मारपीट व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दूसरे पक्ष ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर घर पर चढ़कर महिलाओं को पीटने का आरोप लगाया है। बताया कि दूसरे पक्ष के आरोपों की भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

By Durga Shankar Shukla Edited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 28 Jan 2024 02:51 PM (IST)
Hero Image
अरे भैया कौन सच्चा कौन झूठा? कल्याणपुर में चले लाठी-डंडे, दोनों पक्षों की अलग कहानी
संस, कल्याणपुर। पनकी में पेट्रोल भराने को लेकर हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे चले। एक पक्ष ने दूसरे पर रास्ते में रोक कर पीटने का आरोप लगाया, जबकि दूसरे पक्ष ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर घर पर चढ़कर महिलाओं को पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष की तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के विरुद्ध बलवा और मारपीट व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पनकी थाना क्षेत्र के पनका गांव निवासी व प्रधान पति विनोद कुशवाहा ने बताया कि उनके मकान में किराए पर रहने वाला राहुल गुप्ता न्यू ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है। गुरुवार शाम पनका निवासी सिद्धांत उर्फ राघवेंद्र पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल लेने पहुंचे। पेट्रोल देने से मना करने पर सिद्धांत और उसकी बहन शीतल ने राहुल गुप्ता के साथ मारपीट की और भाग गए।

विनोद का आरोप है कि घटना की सूचना पर वह आरोपितों के घर के सामने से गुजर रहे थे। तभी आरोपित सिद्धांत, पिता विमलेश, बहन शीतल सहित कई महिलाओं ने रास्ते में रोक कर लाठी डंडों से मारपीट कर उनकी कार तोड़ दी व धमकी देते हुए भाग निकले।

तीन महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा

पुलिस ने विनोद की तहरीर पर तीन महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध बलवा, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष से शीतल शुक्ला ने प्रधान पति के भाई व पुलिस में आरक्षी मुकेश कुशवाहा पर पेट्रोल भराने के दौरान छेड़छाड़ और बेल्ट से पीटने तथा बाद में घर पर आकर विनोद, मुकेश और प्रमोद सहित करीब डेढ़ दर्जन लोगों पर महिलाओं से मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगाकर तहरीर दी है।

घटना की सूचना उन्होंने 112 नंबर पर भी दी पनकी थाना प्रभारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए गए व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष के आरोपों की भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।