Fire In Kanpur: कानपुर के पनकी में भीषण आग, चार दुकानों का सामान जला
पनकी-कल्याणपुर रोड पर पावर प्लांट के पास केबिल में शॉर्ट सर्किट से शार्ट सर्किट से आग लगने पर गद्दे की दुकान चपेट में आ गई। इसके बाद चार दुकानें भी जलने लगीं दमकल के आग बुझाने से पहले दुकान में रखा सारा सामान जल गया।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Mon, 03 May 2021 11:52 AM (IST)
कानपुर, जेएनएन। पनकी में थर्मल पावर प्लांट के लिए बने रेलवे ट्रैक के पास सोमवार तड़के शॉर्ट सर्किट के चलते चार दुकानों में भीषण आग लग गई। पावर प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों की सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों से जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लग गया, तब तक चारों दुकानें में रखा सामान जल गया।
रतनपुर कॉलोनी निवासी सोनू की पावर प्लांट के पास पनकी कल्याणपुर रोड पर गद्दे की दुकान है। सोमवार तड़के 4:00 बजे विद्युत केबिल में शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते विकराल हुई आग ने पनकी सी ब्लॉक के स्वराज नगर निवासी महेंद्र सिंह की गद्दे की दुकान, रतनपुर के मिर्जापुर गांव निवासी शिवम सिंह की सिंह के गद्दा हाउस व बहराइच निवासी पाचू कुमार की जूस की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के दुकानदारों ने घटना की जानकारी दुकान के मालिकों को दी और बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया।
आग की ऊंची ऊंची लपटें उठती देख पावर प्लांट में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पर फजलगंज फायर स्टेशन से पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। इससे पहले चारों दुकानें जलकर राख हो चुकी थी और माल भी जल गया। पनकी थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बिजली के खंभे से दुकान में आई केबल में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।