Tiger Robi: पहले लगाया मारपीट का आरोप… फिर पलटा, मेडिकल वीजा पर भारत आया बांग्लादेशी फैन निकला टीबी का मरीज
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बांग्लादेशी प्रशंसक कादिर उर्फ टाइगर रूबी ने भारतीय प्रशंसकों पर मारपीट का आरोप लगाया लेकिन बाद में उसने वीडियो जारी कर मारपीट होने से इनकार किया और तबीयत खराब होने की बात कही। पुलिस जांच में पता चला कि कादिर मेडिकल वीजा पर भारत आया है और उसे टीबी की बीमारी है। पुलिस वीजा के दौरान कादिर की गतिविधियों की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में मेहमान टीम की हौसला अफजाई करने पहुंचा प्रशंसक कादिर उर्फ टाइगर रूबी ने भारतीय प्रशंसकों पर मारपीट का आरोप लगाया। हालांकि, बाद में जारी वीडियो में उसने मारपीट होने से इनकार किया और बीमार होने की बात बताई। वह मेडिकल वीजा पर भारत आया है। उसे टीबी की बीमारी है।
दरअसल, मैच के दौरान 'सी' बालकनी में खड़े बांग्लादेशी प्रशंसक कादिर से झंडा नीचे गिर गया, जिसके बाद वहां पर खड़े बाउंसर ने उसे पीछे हटने को कहा, लेकिन वह नहीं माना।
इस पर बाउंसर ने उसे पकड़कर पीछे कर दिया, जिसके बाद वह मारपीट का आरोप लगाते हुए वह बेहोश हो गया। पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई जहां जांच की गई।
बाद में जारी वीडियो में उसने तबीयत खराब होने की बात स्वीकारी। पुलिस ने भी 1.56 मिनट का वीडियो जारी किया है जिसमें कादिर गेट के पास तक पैदल आता दिखाई दे रहा है। उसके बाद वह वहीं बैठ जाता है। अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर ने बताया कि मैच के दौरान बांग्लादेशी प्रशंसक की तबीयत खराब हो गई थी। तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी सभी जांच सामान्य हैं, उससे मारपीट की सूचना गलत है। वह मेडिकल वीजा पर भारत आया था। वीजा के दौरान उसे कहां कहां जाने की अनुमति है, इसे लेकर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: रिश्ते का खून: भूमि विवाद में भाई व पिता ने पीटकर उतारा मौत के घाट, मां समेत 14 पर मुकदमा दर्जयह भी पढ़ें: India vs Bangladesh: कानपुर में बांग्लादेशी फैन 'Tiger Robi' के साथ हुई मारपीट! पुलिस ने कहा- डीहाइड्रेशन के कारण बिगड़ी तबीयत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।