यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर गरमाई सियासत, पांच एजेंसियां जांच रहीं सीसामऊ के दावेदारों का दम
उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दावेदार लखनऊ दिल्ली के बड़े नेताओं के यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और नेता भी उन्हें आश्वासन दे रहे हैं। पांच निजी एजेंसियां भी हैं जो दावेदारों के दावों के दम को जांच रही हैं। सभी रिपोर्ट को परखने के बाद ही टिकट का बटवारा किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, कानपुर। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दावेदार लखनऊ, दिल्ली के बड़े नेताओं के यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और नेता भी उन्हें आश्वासन दे रहे हैं। पांच निजी एजेंसियां भी हैं जो दावेदारों के दावों के दम को जांच रही हैं।
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ सकती है। स्थिति यह है कि कानपुर के अलावा कानपुर देहात, उन्नाव तक के नेता यहां से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। शहर में ही छोटे से बड़े 90 प्रतिशत नेता यहां से टिकट मांग रहे हैं। पार्टी यूं तो जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष के जरिए प्रदेश तक नाम मंगाती है, लेकिन पार्टी अपने तंत्र के अलावा निजी तंत्र का भी इस्तेमाल कर रही है।
पार्टी तैयार कर रही रिपोर्ट
प्रमुख दावेदारों में प्रत्याशी को तलाशने के लिए पार्टी रिपोर्ट तैयार करा रही है। कुछ नेताओं के नाम देकर भी उनकी अलग से जानकारी जुटाई जा रही है कि उनका पूरे क्षेत्र पर कैसा प्रभाव है और पिछला इतिहास कैसा है। इनमें जांच एजेंसियां अपनी एक प्रारंभिक रिपोर्ट नेतृत्व को भेज भी चुकी हैं। हालांकि, अभी यह रिपोर्ट दो चक्र में और जाने की चर्चा है। जिस समय टिकट पर अंतिम चर्चा शुरू होगी, उस समय पार्टी नेताओं के पैनल के साथ एजेंसियों की रिपोर्ट भी साथ में देखी जाती रहेगी।इसे भी पढ़ें: Aligarh Accident: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर व कार की भिड़ंत से पांच लोगों की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।