Move to Jagran APP

एलएलआर अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को रियायती दर पर खाना, पांच रुपये में मिलेगी थाली Kanpur News

अस्पताल प्रशासन नए साल में गैर सरकारी संस्थाओं की मदद से भोजन की नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है।

By Edited By: Updated: Tue, 31 Dec 2019 03:02 AM (IST)
Hero Image
एलएलआर अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को रियायती दर पर खाना, पांच रुपये में मिलेगी थाली Kanpur News
कानपुर, जेएनएन। नए साल यानी वर्ष 2020 की जनवरी से रामरोटी संस्था एलएलआर अस्पताल (हैलट) के मरीजों एवं तीमारदारों को रियायती दर में भोजन मुहैया कराएगी। जनवरी के पहले सप्ताह से वार्ड 7-8 के मध्य स्थित रोटरी क्लब के रैन बसेरा में भोजन की सुविधा मिलने लगेगी। संस्था मरीजों को पांच रुपये में रोटी-सब्जी प्रदान करेगी। इससे पहले अस्पताल प्रशासन 400-600 मरीजों एवं उनके एक तीमारदार को प्रतिदिन निश्शुल्क भोजन मुहैया कराता था।

जुलाई 2019 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हैलट एवं संबद्ध अस्पतालों में मरीज के साथ-साथ एक तीमारदार को अनिवार्य रूप से भोजन मुहैया कराया जा रहा था। पहले 400-600 मरीजों का भोजन बनता था। कोर्ट के आदेश पर यह संख्या भी दोगुणी हो गई। इससे अस्पताल के रसोईघर का बजट ही बिगड़ गया। शासन से सालाना बजट 68-80 लाख रुपये ही मिल रहा है। भोजन करने वालों की संख्या बढ़ने के बाद भी बजट में इजाफा नहीं हुआ।

ऐसे में अक्टूबर में दूध का वितरण बंद करना पड़ा, जबकि 15 नवंबर से मरीजों एवं तीमारदारों को भोजन मिलना ही बंद हो गया। शासन को इससे अवगत कराने पर 20 लाख रुपये मुहैया कराया गया। उसके बाद दोबारा मरीजों एवं तीमारदारों के लिए भोजन का बंदोबस्त हो सका। समीक्षा बैठक के दौरान शासन ने तीमारदारों के लिए गैर सरकारी संगठनों की मदद से भोजन का बंदोबस्त कराने की सलाह भी दी थी। ऐसे में अस्पताल प्रशासन नए साल में गैर सरकारी संस्थाओं की मदद से भोजन की नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है।

-राम रोटी संस्था जेके कैंसर संस्थान की तर्ज पर हैलट अस्पताल के मरीजों एवं तीमारदारों को भोजन का बंदोबस्त करेगी। इसके लिए पांच रुपये शुल्क लिया जाएगा। यह सुविधा जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगी। -प्रो. आरके मौर्या, प्रमुख अधीक्षक, एलएलआर अस्पताल।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।