Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: फेस्टिवल सीजन पर घर आने-जाने में नहीं होगी परेशानी, हर रूट पर चलेगी स्‍पेशल ट्रेन

UP News त्योहारों के मौसम में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव होगा। यात्री शनिवार से इनमें आरक्षण करा सकते हैं। इस खबर में हम आपको कानपुर से चलने वाली सभी विशेष ट्रेनों की जानकारी देंगे।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 28 Sep 2024 05:16 PM (IST)
Hero Image
UP News: शनिवार से विशेष ट्रेनों में यात्री करा सकेंगे आरक्षण. File photo

जासं, कानपुर। UP News: रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल के साथ ही गोविंदपुरी स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है। यात्री शनिवार से इनमें आरक्षण करा सकेंगे।

  • ट्रेन नंबर 09127 स्पेशल ट्रेन कानपुर से प्रत्येक बुधवार नौ अक्तूबर से एक नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे चलकर शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे मदुरई पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 09128 स्पेशल ट्रेन मदुरई से प्रत्येक शुक्रवार 11 अक्तूबर से तीन नवंबर तक चलेगी। मदुरई से रात 11.35 बजे चलकर रविवार की रात 10.20 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 09027 स्पेशल ट्रेन बांद्रा से प्रत्येक बुधवार को दो अक्तूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन बांद्रा से सुबह 11 बजे चलकर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल पर दोपहर 2.05 बजे आएगी। दूसरे दिन शाम 4.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 09028 स्पेशल ट्रेन मालदा से प्रत्येक शनिवार पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। मालदा टाउन से यह ट्रेन शाम 6.30 बजे चलकर रविवार की शाम 5.50 बजे कानपुर और सोमवार की शाम 6.15 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 09031 स्पेशल ट्रेन बांद्रा से प्रत्येक गुरुवार तीन अक्तूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन बांद्रा से दोपहर 12.15 बजे चलकर शुक्रवार की दोपहर 1.40 बजे कानपुर और उसी दिन गोरखपुर रात नौ बजे पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 09032 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से शाम चार बजे चलकर उसी दिन कानपुर सेंट्रल पर सुबह 10 बजे और दूसरे दिन दोपहर 12.25 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 09457 स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से प्रत्येक रविवार छह अक्तूबर से 24 नवंबर तक चलेगी। अहमदाबाद से सुबह 9.31 बजे चलकर दूसरे दिन गोविंदपुरी शाम 5.25 बजे आएगी। पांच मिनट बाद चलकर सोमवार को दोपहर तीन बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 09458 स्पेशल ट्रेन दानापुर से प्रत्येक सोमवार सात अक्तूबर से 25 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन दानापुर से शाम 6.10 बजे चलर गोविंदपुरी पर दोपहर 3.35 बजे और बुधवार की दोपहर तीन बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 09421 स्पेशल ट्रेन साबरमती से प्रत्येक शनिवार पांच अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन साबरमती से शाम 7.45 बजे चलकर रविवार को कानपुर सेंट्रल पर शाम 4.30 बजे आएगी और सोमवार की रात 8.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 09422 स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से प्रत्येक सोमवार छह अक्तूबर से दो दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी से शाम चार बजे चलकर मंगलवार को रात 8.30 बजे कानपुर और बुधवार की शाम छह बजे साबरमती पहुंचेगी।

दुर्ग सहित चार ट्रेनें अलग-अलग तिथियों पर रहेंगी निरस्त

बिलासपुर मंडल के सहडोल-न्यू कटनी जंक्शन खंड के बिरसिंहपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए चल रहे कार्य को देखते हुए कानपुर सेंट्रल से दुर्ग के बीच चलने वाली दुर्ग एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपने-अपने टिकट नियमानुसार निरस्त करा लें।

कौन ट्रेन कब निरस्त

  • ट्रेन नंबर 21535 लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस तीन, सात और 10 अक्तूबर
  • ट्रेन नंबर12536 रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस चार, आठ और 11 अक्तूबर
  • ट्रेन नंबर18203 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस छह और आठ अक्तूबर
  • ट्रेन नंबर18204 कानपुर सेंट्रल -दुर्ग एक्सप्रेस सात और नौ अक्तूबर
लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें