Winter In UP: कानपुर में सर्दी से चार मौतें, हार्ट अटैक से तीन एवं ब्रेन स्ट्रोक से एक
यूपी सर्दी कहर बरपा रही है। एक ओर घने कोहरे के चलते आपस में वाहन टकराने से रोज कई लोग घायल हो रहे हैं वहीं अब कानपुर में ठंड से लोगों की मौत हो रही है। मंगलवार को चार लोगों की ठंड के चलते मौत हो गई।
सर्दी से मौतों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता
सर्दी बढ़ने के साथ ही दिल के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को ओपीडी में 913 मरीज देखे गए। इमरजेंसी में देर शाम तक 22 गंभीर मरीजों को भर्ती किया गया है।रे जीडेंट की ड्यूटी 24 घंटे लगा दी गई है।इमरजेंसी की सभी दवाएं भी उपलब्ध करा दी हैं।- प्रो. विनय कृष्णा, निदेशक, लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान। अचानक गर्मी से सर्दी में बाहर निकालने से अनियंत्रित ब्लड प्रेशर और मधुमेह पीड़ित ब्रेन स्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं। मेडिसिन ओपीडी में हाइपरटेंशन व मधुमेह के मरीज अधिक पहुंच रहे हैं, उसमें ब्रेन स्ट्रोक के भी हैं। देर शाम तक 13 ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती किया गया है।स्ट्रोक यूनिट में भी अलग से जेआर तैनात किए हैं।
प्रो. संजय काला, प्राचार्य, जीएसवीएम मेडिकल कालेज
यह बरतें एहतियात
- मधुमेह और उच्चरक्त चाप की नियमित मानीटरिंग करें।
- अचानक कमरे से सर्दी में बाहर न निकलें।
- धूप निकलने पर अच्छी तरह कपड़े पहन कर सैर को जाएं।
- खानपान में पूरा संयम बरतें, तला-भुना न खाएं।
- घर पर नियमित आधा घंटा व्यायाम जरूर करें।
- दिल व दिमाग के पुराने मरीज डाक्टर को जरूर दिखाएं।
- सर्दी में नसें सिकुड़ने से दिक्कत होती है, दवा की डोज बढ़ाव लें।