Move to Jagran APP

राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग के लिए यूपी की टीम में कानपुर के चार खिलाड़ी हुए चयनित, बेहतर प्रर्दशन कर बनाई जगह

उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन की ओर से महाराष्ट्र में 7 से 10 जनवरी के बीच होने वाली राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए विभिन्न वर्ग में उप्र टीम की घोषणा की गई। जिसमें शहर के 4 खिलाड़ियों ने बेहतर प्रर्दशन कर जगह बनाई है।

By Jagran NewsEdited By: Ekantar GuptaUpdated: Tue, 29 Nov 2022 05:20 PM (IST)
Hero Image
राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए यूपी की टीम के लिए शहर के चार खिलाड़ी चयनित।
कानपुर, जागरण संवाददाता। उप्र साइकिलिंग एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए विभिन्न वर्ग में उप्र टीम की घोषणा की गई। चयनित टीम में शहर के चार खिलाड़ी ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जगह बनाने में कामयाब हुए। उप्र की टीम में पुरुष वर्ग में शहर के अविरल सिंह, यूथ बालक वर्ग में राजवीर, रिषभ और यूथ बालिका वर्ग में पूर्णिमा अरोड़ा पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगी।

उप्र साइक्लिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन सात से 10 जनवरी के बीच महाराष्ट्र के नासिक में किया जाएगा। जिसके लिए उप्र की टीम का चयन ट्रांस गंगा सिटी में हुए ट्रायल के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता के लिए उप्र की टीम के कोच मुरादाबाद के खुर्शीद अली और मैनेजर नदीम अहमद को बनाया गया है।

इन जिलों से खिलाड़ियों का हुआ चयन

पुरुष वर्ग की टीम में संभल के आमीर खान, मुजफ्फरनगर के अंकित बलियान, आगरा के हर्षित यादव, कानपुर के अविरल सिंह, मेरठ के आर्यन और गाजियाबाद के दीपक सिंह चुने गए। अंडर-23 वर्ग में हाथरस के वीरेश कुमार, मेरठ के मुकुल और वासु, मुरादाबाद के सैय्यद बुरहान अली तथा महिला वर्ग में लखनऊ की अनुष्का शर्मा, आशिता धवन, कुसुमलता राठौर और रत्नासेन, सहारनपुर की निकिता, गाजियाबाद की बुलबुल का चयन हुआ।

जूनियर महिला वर्ग में लखनऊ की तनु भारती और जूनियर बालक वर्ग में मेरठ के विवेक पंवार और शिवम शर्मा लखनऊ के अमृतांश एवं संतोष सिंह तथा आगरा के योगेश कुमार का चयन हुआ। सब जूनियर बालक वर्ग में मुरादाबाद के सैयद खालिद बागी, लखनऊ के आशुतोष कुमार सिंह, मेरठ के अक्षत दीक्षित, गाजियाबाद के आशीष राठौर तथा

सब जूनियर बालिका वर्ग में अयोध्या की आकांक्षा वर्मा और अंकिता वर्मा, यूथ बालक वर्ग में मऊ के पंकज प्रजापति, कानपुर के राजवीर और रिषभ, मेरठ के एथार्थ पंवार और यूथ बालिका वर्ग में कानपुर की पूर्णिमा अरोड़ा का चयन हुआ है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।