Move to Jagran APP

कानपुर में 130 करोड़ की लागत से कराया जाएगा चार सड़कों का निर्माण, 645 अवैध कब्जों पर लगाए गए लाल निशान

Kanpur News उत्तर प्रदेश का कानपुर जिले में मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड) योजना के तहत चार सड़कों का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए शासन ने 130 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सड़क निर्माण के आड़े वाले 645 अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर उनके अवैध कब्जे पर लाल निशान लगाया है। नगर-निगम ने उन्हें नोटिस भी दे दिया है।

By rahul shukla Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 16 Jul 2024 03:31 PM (IST)
Hero Image
सड़क में आड़े आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए लाल निशान लगाता कर्मचारी। (फोटो- नगर निगम)
जागरण संवाददाता, कानपुर। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड) योजना के तहत पहले चरण में पांच की जगह अब 130 करोड़ रुपये से चार सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें पांच साल तक रखरखाव की भी धनराशि शामिल है। नगर निगम ने सड़क निर्माण के लिए टेंडर करा दिए है। आठ अगस्त से टेंडर खोले जाएगे। सितंबर से कार्य शुरू कराया जाएगा।

चार सड़कों के निर्माण में आड़े आने वाले 645 अतिक्रमणकारी चिह्नित किए गए हैं। इनको नगर निगम ने नोटिस दी है। साथ ही लाल निशान लगाया जा रहा है। अगले माह से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा। घंटाघर से परेड होते हुए ग्रीनपार्क तक की सड़क को फिलहाल इस योजना से हटा दिया गया है।

निर्माण एजेंसी अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी ने पिछले दिनों नगर निगम को पत्र लिखकर कार्य शुरू करने से पहले अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा था। सीएम ग्रिड योजना के नोडल अधिकारी दिवाकर भास्कर ने बताया कि सड़कों के निर्माण से पहले अतिक्रमण हटाया जाएगा। सड़क के चौड़ीकरण में आड़े आ रहे सभी अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

सड़कों के निर्माण में यह होगी खास बात

हाईवे की तर्ज पर सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। डक्ट का निर्माण होगा ताकि केबल व पाइप डालने और लीकेज ठीक करने के लिए सड़क की खोदाई न करनी पड़े, दोनों तरफ जलनिकासी के लिए नाली व ड्रेनेज सिस्टम होगा। डिवाइडर, फुटपाथ, आइलैंड, सड़क का चौड़ीकरण, बिजली के पाइप और अन्य पोल शिफ्ट किए जाएंगे। रोशनी के लिए आधुनिक लाइटें और बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी।

सीएम ग्रिड योजना से बनने वाली सड़कें

सड़क का नाम लागत
राजाराम चौराहा से नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुये हमीरपुर रोड तक 4.30 किमी 39.84 करोड़ रुपये
बर्रा बाईपास कर्रही रोड से रामबाग तिराहा होते हमीरपुर मुख्य मार्ग 6.05 किमी 59.61 करोड़ रुपये
बाबाकुटी चौराहा से सोटेबाबा मंदिर होते अलंकार गेस्ट हाउस तक 2.34 किमी 19.76 करोड़ रुपये
बगिया क्रासिंग कल्याणपुर से केसा आफिस तक सड़क का निर्माण 1.15 किमी 10.84 करोड़ रुपये
टेंडर खोला जाएगा - आठ अगस्त को

इसे भी पढ़ें: वाराणसी लोकसभा चुनाव में अबकी बार भाजपा ने चुनाव में 70 लाख तो कांग्रेस ने खर्च किए सिर्फ 26 लाख रुपये, बसपा से आगे रही यह पार्टी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।