Move to Jagran APP

Kanpur News: शिक्षक भर्ती में हुआ फर्जीवाड़ा, जिस ई-मेल को देख डीआइओएस ने की महिला टीचरों की भर्ती; जांच में निकली फर्जी

माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की प्रतीक्षारत सूची में शामिल शिक्षकों को जिलों में रिक्त पद के अनुसार ज्वाइन कराने के निर्देश थे। जालसाजों ने इसी के आधार पर पिछले वर्ष 20 अक्टूबर को एडी माध्यमिक की फर्जी ईमेल आइडी बनाकर नौ शिक्षकों को ज्वाइन कराने का पत्र डीआइओएस कार्यालय को भेज दिया। तत्कालीन डीआइओएस द्वितीय ने मदन मोहन अग्रवाल इंटर कालेज और आर्य कन्या इंटर कालेज में...

By vivek mishra Edited By: Riya Pandey Updated: Sat, 27 Apr 2024 09:55 PM (IST)
Hero Image
डीआइओएस ने बिना सत्यापन के दो शिक्षिकाओं की करा दी ज्वाइनिंग
जागरण संवाददाता, कानपुर। जालसाजों ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक यानी एडी माध्यमिक के नाम से फर्जी ईमेल आइडी बनाकर डीआइओएस को नौ अध्यापकों की चयन सूची का पत्र जारी कर दिया।

एडी माध्यमिक की ई-मेल आइडी देख तत्कालीन डीआइओएस द्वितीय ने दो शिक्षिकाओं को बिना सत्यापन के ज्वाइन करा दिया। करीब छह माह बाद निदेशालय ने प्रकरण पर संज्ञान लेकर जांच शुरू करा दी है। शनिवार को डीआइओएस पूरे दिन फाइल खंगालने में व्यस्त रहे।

रिक्त पदों पर ज्वाइन कराने के थे निर्देश

माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की प्रतीक्षारत सूची में शामिल शिक्षकों को जिलों में रिक्त पद के अनुसार ज्वाइन कराने के निर्देश थे। जालसाजों ने इसी के आधार पर पिछले वर्ष 20 अक्टूबर को एडी माध्यमिक की फर्जी ईमेल आइडी बनाकर नौ शिक्षकों को ज्वाइन कराने का पत्र डीआइओएस कार्यालय को भेज दिया।

तत्कालीन डीआइओएस द्वितीय मुन्नीलाल ने किदवई नगर स्थित मदन मोहन अग्रवाल इंटर कालेज और आर्य कन्या इंटर कालेज, गोविंद नगर में एक-एक शिक्षिका की नियुक्ति करा दी।

शिक्षिका को चार माह में ढाई लाख तक का वेतन भुगतान

किदवई नगर स्थित स्कूल की शिक्षिका को चार माह में करीब दो लाख 50 हजार रुपये तक का वेतन भुगतान भी कर दिया गया। जबकि शेष सात शिक्षकों ने ज्वाइन नहीं किया। तीन दिन पूर्व निदेशालय ने संज्ञान लेकर डीआइओएस को जांच करके रिपोर्ट देने को कहा है।

डीआइओएस अरुण कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। जांच कराई जा रही है। मंगलवार तक रिपोर्ट बनाकर निदेशालय को भेज दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी के समर्थन के लिए इटावा पहुंचे CM Yogi, लोगों से की मतदान की अपील; विपक्षियों पर भी किया कटाक्ष

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।