कानपुर से लापता हुई युवती, मां से बोली कोतवाली पुलिस- 'इतने बड़े शहर में कहां ढूंढें तुम्हारी बेटी'
कानपुर से लापता हुई एक युवती की मां ने पुलिस पर गंभरीर आरोप लगाया है। उन्होंने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा- कि उनकी बेटी को ढूंढने में पुलिस मदद नहीं कर रही है।। मां का कहना है कि पुलिस ने कहा कि इतने बड़े शहर में तुम्हारी बेटी को कहां ढूंढेंगे। इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
जागरण संवाददाता, कानपुर। बातचीत के दौरान मुस्लिम युवक से नजदीकी बढ़ने पर युवती घर छोड़कर चली गई। बेटी को लापता देख मां ने तलाश शुरू की, पता चला कि वह युवक के साथ गुजरात चली गई है। बेटी की वापसी के लिए मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। मां का आरोप है कि पुलिस ने कहा कि इतने बड़ा शहर है, तुम्हारी बेटी को कहां ढूंढेंगे। इसके बाद दी गई तहरीर फड़वा दी और बोल-बोलकर गुमशुदगी लिखवाई।
स्वजन ने बताया कि फोन करने पर बेटी ने बताया था कि रजा के पास गुजरात जा रही हूं। सरसैया घाट निवासी महिला ने बताया कि 19 वर्षीय बेटी आठ नवंबर की सुबह कहीं चली गई। पड़ोसियों और बेटों के साथ खोजबीन शुरू की। छह बच्चों में बेटी सबसे बड़ी है। पता चला कि बेटी की इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जौनपुर के हुसैन रजा से पहचान हुई और दोनों बातचीत कर रहे थे।
हुसैन गुजरात की एक टेक्सटाइल कंपनी में काम करता है। शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे बात होने पर बेटी ने हुसैन रजा के पास गुजरात जाने की बात कही। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। शनिवार हुसैन रजा को फोन किया तो बेटी ने फोन उठाया। कुछ देर बात के बाद उसने फोन बंद कर दिया।
पुलिस ने बदलवाई तहरीर
पीड़ित मां ने बताया कि पुलिस को बेटी का फोन नंबर देकर लोकेशन से ढूंढने का अनुरोध किया। हुसैन रजा पर बेटी को बरगलाकर ले जाने की तहरीर भी दी। पुलिस ने तहरीर बदलवा दी। मां ने आशंका जताई कि पुलिस ने देर की तो बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है।लड़की की लोकेशन सूरत में मिली है। गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। एक टीम सूरत भेजी जा रही है। सीडीआर निकलवाई जा रही है। जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। -संतोष शुक्ला, थाना प्रभारी कोतवाली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।