Move to Jagran APP

कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, जीटी रोड के मंधना एलीवेटेड फ्लाईओवर पर आवागमन शुरू

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआइ ने जीटी रोड के मंधना एलीवेटेड फ्लाईओवर पर आवागमन शुरू हो गया। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे और परियोजना प्रबंधक अजय सिंह ने सोमवार को जाकर सुरक्षा मानकों की जांच की। फिर वाहनों के लिए खोल दिया। एलीवेटेड फ्लाईओवर लगभग ढाई किलोमीटर लंबा है जो मंधना-बिठूर रेलवे लाइन और मंधना के बस्ती क्षेत्र के ऊपर से निकलता है।

By rishi dixit Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 17 Apr 2024 01:38 PM (IST)
Hero Image
कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, जीटी रोड के मंधना एलीवेटेड फ्लाईओवर पर आवागमन शुरू
जागरण संवाददाता, कानपुर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआइ ने जीटी रोड के मंधना एलीवेटेड फ्लाईओवर पर आवागमन शुरू हो गया। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे और परियोजना प्रबंधक अजय सिंह ने सोमवार को जाकर सुरक्षा मानकों की जांच की। फिर वाहनों के लिए खोल दिया।

मंगलवार से पूरी क्षमता से आवागमन होने लगा। एलीवेटेड फ्लाईओवर लगभग ढाई किलोमीटर लंबा है, जो मंधना-बिठूर रेलवे लाइन और मंधना के बस्ती क्षेत्र के ऊपर से निकलता है। कानपुर के कल्याणपुर स्थित आइआइटी गेट से अलीगढ़ तक 280 किमी जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो गया।

यह दिल्ली जाने के लिए दिल्ली जाने के सबसे छोटा मार्ग है। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे ने बताया कि मंधना का एलीवेटेड फ्लाईओवर पर मंगलवार को पूरी क्षमता के साथ वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया।

थोड़ी-थोड़ी देर में गुजरीं दो ट्रेनें, रावतपुर क्रॉसिंग पर जाम

कानपुर अनवरगंज से फर्रुखाबाद-कासगंज रेल मार्ग पर रावतपुर में सुबह 22 मिनट तक क्रासिंग बंद रहने के कारण जाम लग गया। पहले फर्रुखाबाद कासगंज पैसेंजर, फिर मालगाड़ी गुजरी। इससे क्रासिंग का फाटक बंद होने से दिक्कत हुई। इस रूट पर लगातार ट्रेनों की बढ़ रही संख्या के कारण क्रॉसिंग बंद होने की समस्या है।

इसे भी पढ़ें: UPSC Result 2024: सिविल सेवा में कानपुर का दबदबा, 10 युवाओं का सेलेक्शन; टॉपर आदित्य ने भी IIT Kanpur से की है पढ़ाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।