क्या है कानपुर का ‘दृश्यम’ कांड? महिला को मारकर DM आवास के पास गाड़ दिया शव; 124 दिन बाद ऐसे खुला राज
कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसे कानपुर का दृश्यम कांड कहा जा रहा है। एक महिला की हत्या कर उसके शव को डीएम आवास के ठीक बगल में गाड़ दिया गया। 25 दिनों तक पुलिस इस मामले को सुलझाने में नाकाम रही लेकिन आखिरकार जिम ट्रेनर विमल सोनी के बयानों के आधार पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया।
जागरण संवाददाता, कानपुर। बालीवुड फिल्म दृश्यम का वह दृश्य याद कीजिए, जिसमें अभिनेता अजय देवगन ने पुलिस अधिकारी के बेटे का शव निर्माणाधीन पुलिस स्टेशन में ही गाड़ दिया था। पुलिस उसे पूरे शहर में तलाश कर रही थी। कभी-कभी अति सुरक्षित क्षेत्र भी लापरवाही में असुरक्षित हो जाते हैं।
जिम ट्रेनर और लापता महिला की इस कहानी में यही हुआ। पुलिस जिम ट्रेनर को चार महीने से तलाश कर रही थी और वह उसने महिला की हत्या करके शव डीएम आवास के ठीक बगल में गाड़ दिया। दरअसल, वह कई अधिकारियों को भी जिम की ट्रेनिंग देता था, इसी वजह से उसकी पहुंच इतनी सुरक्षित जगह में भी आसानी से थी।
बड़ा सवाल यह है कि शव वहां तक कैसे पहुंचा और किसी की नजर उस पर कैसे नहीं पहुंची। जिम ट्रेनर विमल सोनी के बयानों के आधार पर पुलिस डीएम आवास कंपाउंड पहुंची। डीएम आवास के मुख्य गेट के ठीक बगल में स्थित दीवार के किनारे आफीसर्स क्लब की जमीन पर करीब छह सात फीट नीचे पुलिस को शव बरामद हुआ। यह वह स्थान है, जहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है। सवाल यह है कि आखिर विमल ने कैसे इतना गहरा गड्ढा खोद शव उसमें गाड़ा होगा।
पुलिस को खूब छकाया
पुलिस के ही सूत्रों के मुताबिक जिम ट्रेनर विमल लगातार अपने बयान बदल रहा है। कभी वह हत्या का दावा करता है, तो कभी महिला के बारे में किसी भी जानकारी से मना कर देता है। उसने पुलिस को गंगा बैराज से जाजमऊ तक भी खूब छकाया। पुलिस शव की तलाश में इधर उधर भटकती रही और चार माह से लापता महिला का सुराग तक नहीं मिल पाया।जिलाधिकारी आवास की दीवार (दाएं) के ठीक बगल में हत्या कर दबाया गया महिला का शव खोदाई के दौरान मिलाl जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।