Kanpur News : घर में धमाका- पति की मौत; पत्नी की हालत गंभीर- पुलिस बोली- सिलिंडर में हुआ विस्फोट; मौके पर नहीं मिला कोई टुकड़ा
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहल गए। अचानक आई धमाके की आवाज के बाद लोग भागने लगे। जब पता चला कि धमाके की आवाज घर के अंदर से आई है तो लोग वहां घर की तरफ भागे। लोगों ने बताया कि मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तो वहीं एक महिला घायल पड़ी थी। जिसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
जागरण संवाददाता, कानपुर। दीपावली के दिन गांधीनगर में गुरुवार को संदिग्ध हालातों में विस्फोट के बाद पति की मृत्यु हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घायल की हालात काफी गंभीर है। पुलिस का दावा है विस्फोट सिलिंडर में हुआ। मगर, मौके से सिलिंडर का एक भी टुकड़ा नहीं मिलने से पुलिस का दावा गले नहीं उतर रहा।
हालांकि, मौके से बड़ी मात्रा में पटाखे जरूर बरामद किए गए हैं, जिसके आधार पर इस बात की संभावना जताई जा रही है कि शक्तिशाली बम में विस्फोट की वजह से हादसा हुआ। विस्फोट कितना शक्तिशाली था, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शव घटनास्थल से करीब पंद्रह फीट दूर दरवाजा तोड़कर पड़ोसी के कमरे में जाकर गिरा। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। फाेरेंसिक टीम ने भी हादसा स्थल से नमूने लिए हैं।
दुकानों में सामान सप्लाई करते थे सुरेंद्र
गांधी नगर में शनि मंदिर गणेश पार्क में सुरेंद्र गौड़ अपने परिवार के साथ रहते थे। सुरेंद्र क्षेत्र की विभिन्न दुकानों में ब्रेड, सिगरेट, पान मसाला, टाफी-कंपट आदि सप्लाई करने का काम करते थे। दीपावली के समय वह मोहल्ले में पटाखों की दुकान लगाते थे। परिवार में 23 साल का बेटा आयुष और 20 साल की बेटी सलोनी है। बेटे आयुष के मुताबिक पिता सुबह करीब साढ़े दस बजे खाना बनाने वाला गैस सिलिंडर भराने के लिए निकले थे।दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वह मोपेड से लौटे। बेटे के मुताबिक सिलिंडर उठाने के लिए मां रमिता गौड़ बाहर गई। कुछ देर बात तेज धमाका हुआ। धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में धुआं भर गया। करीब दो मिनट बाद धुआं छटा तो वहां का नजारा देखकर लोग सन्न रह गए। मोपेड धू-धू करके जल रही थी। पास में गंभीर रूप से घायल रमिता पड़ी थीं। जबकि सुरेंद्र गौड़ का शव घटनास्थल से करीब पंद्रह फीट दूर पड़ोसी किरन वर्मा के बाहर वाले कमरे में पड़ा मिला। शरीर से अलग एक हाथ दूसरे स्थान पर पड़ा मिला।
विस्फोट के कारण दरवाजा तक टूटा
विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुरेंद्र के टकराने से किरन वर्मा के बाहर वाले कमरे का दरवाजा तक टूट गया। इसीलिए शव कमरे के अंदर से बरामद हुआ। इसके अलावा एक अन्य पड़ोसी दिव्यांशू के घर का दरवाजा और खिड़कियां टूटकर नीचे गिर गईं। आसपास के कई घरों की दीवारों में दरारें पड़ गईं। हादसे में एक मोपेड, एक स्कूटी और दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।हादसे की सूचना पर डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार त्रिपाठी, एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार, एसीपी सीसामऊ चित्रांशु गौतम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मौके पर फारेंसिक टीम को कोई भी सिलिंडर का टुकड़ा नहीं मिला है, जबकि पास ही कुछ पटाखे जरूर बरामद हुए हैं। पुलिस सिलिंडर में ब्लास्ट बता रही है, जबकि ऐसी संभावना अधिक है कि पटाखे में विस्फोट से हादसा हुआ।
मृतक सुरेंद्र के बेटी-बेटी से बात हुई है। उन्होंने बताया कि पिता छोटा वाला गैस सिलिंडर भराने के लिए गए थे। वापस लौटे तो मां भी नीचे उतरकर सिलिंडर लेने चली गईं। तभी तेज धमाका हुआ। मौके पर फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए हैं। घायल महिला 90 प्रतिशत झुलस चुकी है।
दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी सेंट्रल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।