ले बेटा टॉफी खा ले! बच्चे को देते हैं टॉफी-चॉकलेट तो आज ही छोड़ दें ये आदत… सामने आई चौंका देने वाली खबर
कानपुर में 5 साल के बच्चे की टॉफी खाने से गले में फंसने से मौत हो गई। विशेषज्ञों ने चेताया कि 1-5 साल के बच्चों के लिए टॉफी च्यूइंग गम और जेली खतरनाक हो सकती है। गले में चीज फंसने पर जोर-जोर से खांसने या पीठ पर मारने का संकेत करना चाहिए। अभिभावक को बच्चों को ऐसी चीजों से दूर रखना चाहिए।
जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में रविवार शाम पांच वर्षीय अन्वित की गले में टॉफी फंस जाने से मौत हो गई। इसको लेकर विशेषज्ञों का मत है कि बच्चों को हमेशा ऐसी चीजों से दूर रखना चाहिए। एक से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए टॉफी, च्यूइंग गम और जेली खतरनाक हो सकती है। इससे बचाव के लिए अभिभावक को सचेत होना पड़ेगा।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉ. हरेंद्र ने बताया कि जब किसी चीज को खाते हैं तो वो एक नली के माध्यम से होता हुआ फूड प्रोसेस यानी खाने की नली में जाता है। उसी नली से ट्रेकिया जिसे सांस नली कहते हैं वो जुड़ी होती है।
ऐसे में च्यूइंग गम के ट्रेकिया में फंसने से सांस बाधित हो सकती है जो मौत का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए हार्ट क्वालिटी वाले च्यूइंग गम और टॉफी खतरनाक होते हैं। जिनके निगलने पर बच्चों को सांस लेने में दिक्कत के साथ ही कई प्रकार की परेशानी हो सकती है।
यह पढ़ें: ‘आंख वाली टॉफी’ खाते ही तड़पने लगा बच्चा, घरवाले अस्पताल लेकर भागे तो डॉक्टर ने दे दिया जवाब, दिल झकझोर देने वाली घटना
अक्सर बिना चबाए खा जाते हैं बच्चे
बाल रोग विभागाध्यक्ष प्रो. एके आर्या ने बताया कि छोटे बच्चों को हमेशा खाने में ऐसी चीज देने से बचना चाहिए। जो उनके गले में फंस सकती है। जैसे मटर, मूंगफली का दाना, सिक्के और च्यूइंग गम तथा टॉफी। छोटे बच्चे अक्सर बिना चबाएं ही खा जाते हैं। जिससे उनका गला चोक हो सकता है। पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को यह चीज देने से बचना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कैसे चोक होता है बच्चों का गला
गले में खाने और सांस की नली एक ही होती है। इसलिए किसी भी चीज को चबा-चबाकर खाने की सलाह दी जाती है, जिससे वह गले में न फंसे। अक्सर चॉकलेट, टॉफी, च्यूइंग या ऐसी किसी चिपचिपी चीज को खाने पर उसे चबा पाना मुश्किल होता है, जिसके गले में फंसने से गला चोक हो जाता है और खतरा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति ज्यादातर कम आयु वर्ग के बच्चों में होती है। उनमें ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाने से बच्चे की मौत हो जाती है।गले में चीज फंसने पर क्या करें
- विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर आप युवा हैं तो कुछ खाते हुए आपका गला अचानक चोक हो जाए तो तुरंत जोर-जोर से खांसे। ऐसा करने से गले में फंसी चीज अंदर चली जाएगी।
- गले में कुछ फंसने से अगर आपकी सांस की घुटन बढ़ जाती है तो तुरंत किसी को इशारा करके जोर-जोर से पीठ पर मारने का संकेत करें।
- अगर आपके सामने किसी का गला चोक हो गया है और दम घुटने के कारण आंख में आंसू आने लगे हैं तो उसकी कमर पर जोर-जोर से थपथपाएं।
- आराम नहीं मिलने पर पीड़ित के सिर को आगे की झुककर मुंह थोड़ा नीचे कर दें और एक हाथ उसकी छाती पर रखें और दूसरे हाथ से कमर पर जोर-जोर से प्रहार करें। ऐसा करने से गले में अटकी चीज मुंह के रास्ते बाहर आ जाती है।
अगर ऐसी स्थिति में हो बच्चा तो…
- अगर किसी चीज को मुंह में डालने से बच्चे का गला चोक हो जाए तो आप तुरंत उसके मुंह को खुलवाएं।
- गले में फंसी हुई चीज साफ दिखाई दे रही तो मुंह में उंगली डालकर उसे निकालने की कोशिश करें।
- गले में फंसी चीज नहीं दिख रही तो उंगली डालने की कोशिश कतई नहीं करें। वरना वह चीज और ज्यादा फंस जाएगी।