Move to Jagran APP

धर्म नगरी में मंदिर के पोस्टर में लगाई औरंगजेब की फोटो, हिंदू वाहिनी ने दर्ज कराया महंत पर मुकदमा

चित्रकूट में मंदाकिनी तट स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर लगाया था जिसमें मुगल शासन औरंगजेब का चित्र होने पर हिंदू युवा वाहिनी ने आपत्ति जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। कर्वी कोतवाली में महंत समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Sat, 07 Aug 2021 10:48 AM (IST)
Hero Image
प्राचीन मंदिर के पोस्टर में लगाया मुगल शासक का फोटो।
चित्रकूट, जेएनएन। यूपी में चुनाव नजदीक आने पर अब मूर्तियां लगाने की राजनीति शुरू हो गई है, कहीं दस्यु फूलन की मूर्ति लगाने का प्रयास किया जा रहा है तो कभी बिकरू कांड के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे की प्रतिमा लगाने का दावा किया जा रहा है। इन सबके बीच हद तो तब हो गई जब धर्म नगरी चित्रकूट में एक बैनर में औरंगजेब की फोटे लगा दी गई। मंदाकिनी तट स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर के प्रचार-प्रसार के लिए लगे बैनर में मुगल शासक औरंगजेब का फोटो लगाना यज्ञवेदी के महंत को भारी पड़ गया है। हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर पुलिस ने महंत समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष बुद्ध प्रकाश ने कर्वी कोतवाली में गुरुवार को तहरीर दी थी कि बालाजी मंदिर का निर्माण पन्ना नरेश ने 16वीं शताब्दी में कराया था, मगर यज्ञवेदी के महंत सत्यप्रकाश दास, सहयोगी चरणदास व पुजारी ने मंदिर में जो बैनर प्रचार प्रसार के लिए लगाया है, उसमेंं खुद के साथ औरंगजेब का फोटो लगाया है। मुगल शासक को महान दर्शाने का काम किया गया है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच सीतापुर चौकी प्रभारी को सौंपी गई है। वहीं, महंत सत्यप्रकाश दास ने कहा कि मंदिर में औरंगजेब का ताम्र पत्र है। जो उन्होंने लोगों से सुना और अभी तक पढ़ा था, उसी के अनुसार बैनर में फोटो लगाई गई थी। हिंदू युवा वाहिनी के करीब 24 लोग उनके पास आए थे और आपत्ति जताई थी।

दस्यु फूलन की प्रतिमा लगाने का भी हुआ प्रयास

यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मूर्तियां लगाने की राजनीति शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले बिहार की पार्टी के एक मंत्री के आह्वान पर उन्नाव, बांदा समेत कई जिलों में दस्यु फूलन की प्रतिमा लगाने के प्रयास हुए थे। जानकारी के बाद हरकत में आए प्रशासन ने मूर्ति जब्त करके कार्रवाई भी की थी। वहीं कुछ दिन पहले अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कानपुर चौबेपुर के एक कार्यक्रम में बिकरू कांड के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे और श्रीप्रकाश शुक्ला की प्रतिमा लगवाने का ऐलान किया था। इसपर वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत करते हुए आपत्ति भी जताई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।