Move to Jagran APP

उरई: हिंदू युवती से प्रेम विवाह के बाद जलाकर फेंका, तीन माह पूर्व घर से भगाकर लाया था युवक

उरई शहर के बाहर कानपुर-झांसी हाईवे के ग्राम अजनारा के पास राधे ढाबा के सामने एक 23 साल की युवती गंभीर हालत में झुलसी हुई पड़ी सिसक रही थी। ढाबा संचालक भानु राजपूत की सूचना पर यूपी-112 पुलिस टीम पहुंची। करीब 30 फीसद झुलसी युवती को जिला अस्पताल लाया गया।

By Shaswat GuptaEdited By: Updated: Tue, 06 Jul 2021 11:16 PM (IST)
Hero Image
युवती को जलाने की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।
उरई, जेएनएन। हिंदू युवती को तीन माह पहले भगाकर शादी करने वाले मुस्लिम युवक ने शहर कोतवाली अंतर्गत अजनारा के पास उसको मंगलवार को जलाकर फेंक दिया। उसे नाजुक हालत में मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है।    

मंगलवार दोपहर उरई शहर के बाहर कानपुर-झांसी हाईवे के ग्राम अजनारा के पास राधे ढाबा के सामने एक 23 साल की युवती गंभीर हालत में झुलसी हुई पड़ी सिसक रही थी। ढाबा संचालक भानु राजपूत की सूचना पर यूपी-112 पुलिस टीम पहुंची। करीब 30 फीसद झुलसी युवती को जिला अस्पताल लाया गया। सीओ सिटी संतोष कुमार व शहर कोतवाल विनोद कुमार पांडेय ने अस्पताल पहुंचकर उससे पूछताछ की। युवती ने खुद को झांसी के पूंछ थानाक्षेत्र के ग्राम सेसा निवासी मुन्नीलाल की बेटी उमा बताया। कहा कि उसे उरई के मोहल्ला बजरिया निवासी पति आरिफ खान ने जलाकर फेंका है। तीन माह पहले घर से भागकर आरिफ के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के एक माह बाद ही आरिफ उसे यातनाएं देने लगा। हत्या के इरादे से उसे जलाकर फेंक दिया। पुलिस ने युवती के स्वजन को सूचना दे दी है। सीओ सिटी ने बताया कि मामले की गहनता से पड़ताल कराई जा रही है। युवती ने अपने बयान में जिस आरिफ का नाम लिया है, उसकी तलाश की जा रही है। उसके सामने आने पर सच्चाई पता चलेगी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।