Viral Fever: कानपुर में भर गए अस्पताल, रूप बदल रहा है वायरल; मरीजों में मिले अजीब लक्षण
Viral Fever कानपुर में वा.रल बुखार की चपेट में लगातार लोग आ रहे हैं। बदलते इस मौसम में अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहा है। तेज बुखार के साथ वायरस तेजी से रूप बदल रहा है जिसमें पीड़ितों में मिश्रित लक्षण उभर रहे हैं। कुछ मरीजों को तेज बुखार के साथ शरीर में कंपन हो रहा है तो किसी को चलने में दिक्कत हो रही है।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 14 Oct 2023 09:22 AM (IST)
जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश में लोगों पर मौसम की मार का असर देखने को मिल रहा है। बदलते इस मौसम में अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहा है। अक्टूबर में भी दिन में पड़ रही गर्मी पसीना निकाल रही है। इसी वजह से वायरल बुखार कहर बरपा रहा है।
तेज बुखार के साथ वायरस तेजी से रूप बदल रहा है, जिसमें पीड़ितों में मिश्रित लक्षण उभर रहे हैं। कुछ मरीजों को तेज बुखार के साथ शरीर में कंपन हो रहा है तो किसी को चलने में दिक्कत हो रही है। एलएलआर अस्पताल की ओपीडी में ऐसे मरीजों की भरमार रही। बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत पर पांच मरीज भर्ती किए गए।
मरीजों में मिल रहे ये लक्षण
वहीं, सीएमओ की रिपोर्ट में 15 डेंगू और सात में चिकनगुनिया के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा. जेएस कुशवाहा ने बताया कि वायरल बुखार पीड़ितों की संख्या अधिक है। डेंगू, चिकनगुनिया के लक्षण के मरीज अधिक हैं। मरीजों को तेज बुखार, शरीर में कंपन, चलने में दिक्कत, पेट में दर्द, सांस लेने में दिक्कत को रही है।यह भी पढ़ें: Taj Carnival में आइए खूबसूरत शहर आगरा, देखिए हाट एयर बैलून राइड से ताजमहल, चखने को मिलेंगे देश के 50 लजीज खाने