Move to Jagran APP

हावड़ा वीकली सुपरफास्ट ट्रेन के फेरे बढ़े

जनवरी समाप्त होते ही कानपुर सेंट्रल से कई और ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 02:16 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jan 2021 02:16 AM (IST)
हावड़ा वीकली सुपरफास्ट ट्रेन के फेरे बढ़े

कानपुर : जनवरी समाप्त होते ही कानपुर सेंट्रल से कई और ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही हावड़ा वीकली सुपरफास्ट ट्रेन का फेरा दो माह के लिए बढ़ा दिया गया है।

-ट्रेन संख्या 04124 प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस एक फरवरी को कानपुर सेंट्रल से शाम 5:35 बजे चलकर उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी होते हुए रात 11 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04123 दो फरवरी को प्रतापगढ़ से सुबह 4:25 बजे चलकर निधार्रित रूट से होते हुए सुबह 9:40 सेंट्रल आएगी।

-ट्रेन नंबर 01073 एलटीटी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 जनवरी से प्रत्येक रविवार और मंगलवार को चलेगी। एलटीटी से ट्रेन शाम 4:24 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 2:05 बजे सेंट्रल आएगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन शाम 7:35 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01074 प्रतापगढ़ से प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को रात 1:50 बजे चलकर सुबह 7:50 बजे सेंट्रल आएगी और दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।

-ट्रेन संख्या 04163 प्रयागराज से मेरठ प्रतिदिन 31 जनवरी से प्रयागराज चलेगी और वापसी में ट्रेन 04164 मेरठ से एक फरवरी से प्रतिदिन चलायी जाएगी। अभी यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चल रही है।

-हावड़ा से बाड़मेर वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 01212/01214 का संचालन अभी 29 जनवरी तक होना था। अब यह ट्रेन 31 मार्च तक चलती रहेगी। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि

जासं, कानपुर : अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा समाजसेवी, कल्याण निधि योजना के जनक और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह के स्मृति दिवस पर उन्हें बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई। एमएसीटी (मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल) की प्रमुख न्यायाधीश संगीता श्रीवास्तव ने कहा सुरेंद्र प्रताप सिंह विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। मृदुभाषी व प्रखर वक्ता होने के साथ ही उन्होंने हिदी विधि प्रतिष्ठान को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता कल्याण निधि शुरू कराने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उनका सपना था कि निधि बढ़कर दस लाख रुपये कर दी जाए। उपस्थित लोगों ने कल्याण निधि को दस लाख रुपये तक कराने का संकल्प लिया। बीएल गुप्ता, विश्वनाथ कटिहार, भानु प्रताप सिंह, एसके सचान, डॉ. पवन तिवारी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.