अगर सड़कों पर वाहन चलाते पकड़े गए नाबालिग, तो यातायात पुलिस करेगी सीधे कार्रवाई; अभिभावकों पर लगेगा जुर्माना
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक सप्ताह से स्कूलों में कार्यशाला लगाकर बच्चों को यातायात के नियम के बारे में जानकारी दी जा रही है। लेकिन इसका कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है। इसलिए अब यातायात पुलिस सीधे कार्रवाई करेगी। अब अगर सड़कों पर नाबालिग वाहन चलाते नजर आ गए तो उसका खामियाजा उनके अभिभावकों को भुगतना होगा।
अभिभावकों पर लगेगा 25 हजार जुर्माना
अब सड़क पर चलेगा अभियान
बता दें कि एक सप्ताह तक स्कूलों में चली कार्यशाला के बाद यातायात पुलिस जब भी सड़क पर चेकिंग करने निकली तो उन्हें छात्र दुपहिया वाहन चलाते मिल गए। ऐसे में अब यातायात विभाग ने तय किया है कि सोमवार से स्कूलों की बजाय सड़क पर अभियान चलाया जाएगा।एक सप्ताह के लिए स्कूलों में कार्यशाला लगाकर बच्चों को नियमों की जानकारी दी गई। सोमवार से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों से फिर अपील है कि वह बच्चों को वाहन की चाबी न दें।
-आरती शर्मा, डीसीपी यातायात
यातायात पुलिस का अभियान सराहनीय है। बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि उन्हें वाहन न दिया जाए।
-पीयूष शुक्ला, पूर्व डीजीसी
यह भी पढ़ें- Kanpur News: कानपुर में तीन छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर अड़ने के मामले की होगी जांच, DM ने दिया आदेशस्कूल चाहें तो कोई भी छात्र वाहन लेकर नहीं पहुंचेगा। स्कूलों को अपने यहां सख्ती करते हुए बच्चों के प्रवेश पर रोक लगानी चाहिए।
-अभिषेक तिवारी, महामंत्री लायर्स एसोसिएशन