IIT Kanpur Convocation: दक्षिण कोरिया की कंपनी में नौकरी करेंगे गोल्ड मेडलिस्ट शाश्वत, अतिन का भी हुआ चयन
आइआइटी कानपुर के दीक्षा समारोह में शाश्वत को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल मिलेगा। वहीं अवधपुरी के अतिन विक्रम को रतन स्वरूप मेमोरियल समेत दो पदक मिलेंगे। दोनों का ही चयन पहले ही दक्षिण कोरिया की कंपनी में हो चुका है।
By Abhishek VermaEdited By: Updated: Sat, 25 Jun 2022 10:54 AM (IST)
कानपुर,जागरण संवाददाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के 29 जून को होने वाले दीक्षा समारोह में प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल के लिए नामित बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के छात्र शाश्वत गुप्ता व रतन स्वरूप मेमोरियल पदक पाने वाले अतिन विक्रम का दक्षिण कोरिया की सैमसंग कंपनी में चयन हो चुका है। दोनों दक्षिण कोरिया में नौकरी करेंगे।
आइआइटी के दीक्षा समारोह में इस बार स्नातक के 929, परास्नातक के 226 व पीएचडी के 122 विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी। नारायणा ह्रदयालय के संस्थापक पद्मश्री डा. देवी प्रसाद शेट्टी मुख्य अतिथि होंगे। गुरुवार को संस्थान की ओर से पदक पाने वाले विद्यार्थियों के नाम की घोषणा की गई। इसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से बीटेक छात्र शाश्वत गुप्ता को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (चार वर्षीय कोर्स) से छात्र प्रियदर्शी सिंह व मैकेनिकल इंजीनियरिंग (पांच वर्षीय कोर्स) से प्रतीक यादव को डायरेक्टर गोल्ड मेडल, मैटीरियल साइंस से रूपेश आर चेफले को डा. शंकर दयाल शर्मा मेडल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र अतिन विक्रम सिंह को रतन स्वरूप मेमोरियल व जनरल प्रोफिशिएंसी मेडल और केमिकल इंजीनियरिंग से कोप्पर्थी वेंकट सरिता को बेस्ट आल राउंडर गर्ल स्टूडेंट अवार्ड मिलेगा।
जबलपुर (मध्यप्रदेश) निवासी शाश्वत गुप्ता ने बताया कि पिता अजय कुमार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कंप्यूटर सेंटर प्रभारी हैं। मां पालीटेक्निक कालेज में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि उनका दक्षिण कोरियाई कंपनी में चयन हो चुका है। अब वीजा व अन्य दस्तावेजों को पूरा कराकर दक्षिण कोरिया जाएंगे। वहीं, कानपुर में अवधपुरी निवासी अतिन विक्रम सिंह ने बताया कि उनके पिता बीएन सिंह एसबीआइ में हैं। बड़े भाई जतिन ने भी आइआइटी से बीटेक किया था और अमेरिका के टेक्सास में पीएचडी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह कुछ वर्ष दक्षिण कोरिया में नौकरी करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।