IIT Kanpur Student Suicide : पिता बोले-कमजोर नहीं था मेरा बेटा, उसके साथ हुई है कोई घटना, प्रबंधन कर रहा बदनाम
IIT Kanpur में पीएचडी छात्र का शव हास्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिलने के बाद पिता ने प्रबंधन पर बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बेटे के इतना कमजोर न होने और कोई घटना घटित होने की आशंका जताकर उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की बात कही है।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 06:44 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। IIT Kanpur Student Suicide : आइआइटी में हास्टल के कमरे में पीएचडी छात्र का शव फांसी पर लटके मिलने पर पिता ने प्रबंधन पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मेरा बेटा इतना कमजाेर नहीं था कि आत्महत्या कर ले, उसके साथ कैंपस में कोई घटना घटित हुई है। उसकी मौत की वजह क्या है, इसपर उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिये। आइआइटी प्रबंधन मेरे बेटे को बदनाम करने की काेशिश कर रहा है।
मूलरूप से मिर्जापुर जनपद के हरदरा डोमनपुर निवासी किसान प्रदीप सिंह वर्तमान में वाराणसी जनपद के पहाड़िया मंडी स्थित अशोक विहार कालोनी में रहते हैं। उनका छोटा बेटा प्रशांत कुमार सिंह आइआइटी से एमटेक और मैकेनिकल पीएचडी दोहरी डिग्री की पढ़ाई कर रहा था। जबकि बड़ा बेटा प्रवीन बेंगलुरू में आइटी हब में इंजीनियर है। मंगलवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियो में प्रशांत का शव हास्टल के कमरे मे पंखे से बेडशीट के सहारे फंदे पर लटकता मिला था। आइआइटी प्रबंधन व पुलिस की सूचना पर प्रदीप सिंह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार तड़के आइआइटी पहुंचे।
पिता प्रदीप सिंह का कहना है कि उन्होंने प्रोफेसरों और दोस्तों से बात की है। सभी का कहना है कि वह मेधावी था और उसे कोई मानसिक तनाव नहीं था, ऐसे में वह आत्महत्या कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि हास्टल में शराब की बाेतलें और सिगरेट की डिब्बी मिलने की बात कहकर प्रबंधन उसे बदनाम कर रहा है। पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिये।एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि छात्र के कमरे में शराब की बोतल और सिगरेट की डिब्बी मिलने की जानकारी नहीं है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वजन की तहरीर के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।