Move to Jagran APP

IIT Kanpur Student Suicide : छात्र के आत्महत्या करने के लिए जिम्मेदार कौन... सीडीआर और टैबलेट का डाटा खोलेगा राज

IIT Kanpur Student Suicide कानपुर आइआइटी में पीएचडी के छात्र प्रशांत सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस पर उसके पिता ने प्रबंधन पर बदनाम करने का आरोप लगाया है। छात्र के टैबलेट और मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

By Nitesh MishraEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 09:33 AM (IST)
Hero Image
IIT Kanpur Student Suicide आइआइटी कानपुर में पीएचडी छात्र की आत्महत्या का मामला।
कानपुर, जागरण संवाददाता। IIT Kanpur Student Suicide आइआइटी छात्र प्रशांत सिंह की आत्महत्या का राज उसके मोबाइल का काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) और टैबलेट का डाटा खोलेगा। प्रशांत सिंह की आत्महत्या के लिये कौन जिम्मेदार है इसके कारण को तलाशने में कल्याणपुर पुलिस जुटी है।

प्रशांत के मोबाइल फोन और टैबलेट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने पिता के किये गये सवालों को लेकर उनसे तहरीर भी मांगी है।

वाराणसी के अशोक विहार कालोनी निवासी प्रशांत सिंह आइआइटी से पीएचसी और एमटेक दोहरी डिग्री की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार रात हास्टल में उसका शव फंदे से लटकता मिला था। पैनल से हुए पोस्टमार्टम में आत्महत्या की पुष्टि हुई थी हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था कि प्रशांत ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रशांत के मोबाइल और टैबलेट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। मोबाइल के सीडीआर से पता चलेगा उसने किस-किस से बात की आखिरी बार किससे बात हुई।

इसके साथ ही टैबलेट का डाटा भी आत्महत्या का राज खोलने में सहायक होगा। स्वजन ने भी आइआइटी प्रबंधन पर भी आरोप लगाए थे उनसे भी तहरीर देने को कहा गया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।