हमीरपुर गैंगेस्टर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, ग्राम पंचायत की जमीन कब्जा कर बनाया था आशियाना
हमीरपुर में ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा करके घर बनाने वाले गैंगेस्टर के घर पर बुलडोजर चला । मौके पर राजस्व विभाग के कर्मचारियो संग पुलिस मौजूद रही । लगभग तीन घंटे तक बुलडोजर द्वारा अवैध निर्माण को ढहाया गया ।
By Abhishek VermaEdited By: Updated: Wed, 20 Apr 2022 09:37 PM (IST)
हमीरपुर,जागरण संवाददाता। ग्राम पंचायत की जमीन पर बना पतारा गांव के गैंगस्टर अपराधी का घर न्यायालय के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर से ढहा दिया। लगभग तीन घंटे तक बुलडोजर से निर्माण तोड़ा गया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहां सुरक्षा के लिए पीएसी की एक कंपनी मकान की घेराबंदी किए रही।
पतारा गांव की पूर्व प्रधान कुसुमा यादव के पुत्र रोहित सिंह यादव ने अपनी मां के कार्यकाल में ही ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर पक्का मकान बना लिया था। जिसका मुकदमा तहसीलदार न्यायालय में चल रहा था। जहां से वह मुकदमा हार गया। न्यायालय ने जमीन खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था। कब्जा न हटाने पर बुधवार को एसडीएम सदर संजय कुमार व सीओ सदर विवेक यादव की मौजूदगी में बुलडोजर से अवैध निर्माण धराशायी कर दिया गया।
गांव के राजस्व निरीक्षक रमेशचंद्र निषाद ने बताया कि यह भूमि ग्राम समाज के गाटा संख्या 2559 में दर्ज है तथा अवैध कब्जा 870 वर्ग फीट में था। अवैध कब्जा हटाने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। बुधवार को न्यायलय के आदेश से कब्जा गिरा दिया गया। सीओ सदर विवेक यादव ने बताया कि रोहित यादव के खिलाफ स्थानीय थाने सहित अन्य थानों में हत्या, लूट, गैंगस्टर, गुंडाएक्ट के 30 मुकदमे दर्ज हैं। वह दो वर्ष से जेल में बंद है। वह गैंग बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।